अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इस पर पूरी दुनिया की नजर है। पूरे शहर को सजाया गया है। राम नगरी पर पर्यटन को देखते हुए बड़ी कंपनियां आ सकती हैं
अयोध्या में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से लेकर टूरिज्म तक बढ़ने वाला है। ऐसे में राम मंदिर और होने वाले कारोबार से जुड़े 5 स्टॉक्स में तेजी आ सकती है। इन स्टाक्स पर निवेशकों की नजर है।
पर्यटन स्थलों में लग्जरी टेंट चलाने वाले प्रवेग लिमिटेड का शेयर एक महीने में 70% से ज्यादा बढ़ चुका है। अयोध्या में 2 टेंट सिटी बनाए हैं। लक्षद्वीप में भी कंपनी रिजॉर्ट बना रही है।
हॉस्पिटैलिटी सर्विस मैनेजमेंट और सपोर्ट सर्विसेज वाली कंपनी अपोलो सिंदूरी होटल के शेयर तेजी से भग रहे हैं।कंपनीअयोध्या के टेढ़ी बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग, रेस्टोरेंट बना रही है
रेलवे के स्टॉक्स भी रॉकेट बने हुए हैं। IRCTC के शेयरपिछले एक महीने में 20% से ज्यादा उछला है। एक्सपर्ट्स अयोध्या में पर्यटक बढ़ने से इस शेयर से काफी मुनाफे का उम्मीद जता रहे हैं।
अयोध्या में एयरपोर्ट बन गया है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो दिल्ली, मुंबई,अहमदाबाद से अयोध्या तक फ्लाइट शुरू कर रही है। इसकी पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयर 2.3%चढ़े हैं
मैपिंग टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर जेनेसिस इंटरनेशनल के स्टॉक 7% चढ़ गए हैं। कंपनी के न्यू इंडिया मैप प्लेटफॉर्म को अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने शहर का मैप चार्ट बनाने चुना है।