Bajaj Housing Finance Share : होल्ड करें या बेचकर निकल लें, जानिए
Hindi

Bajaj Housing Finance Share : होल्ड करें या बेचकर निकल लें, जानिए

बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर की लिस्टिंग
Hindi

बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर की लिस्टिंग

Bajaj Housing IPO Listing आज यानी सोमवार को है। प्राइमरी मार्केट का अनुमान है कि इसकी बड़ी लिस्टिंग हो सकती है। यह इस साल का सबसे चर्चित आईपीओ में से एक है।

Image credits: Freepik@art-pik
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का रिस्पॉन्स
Hindi

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का रिस्पॉन्स

इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 6,560 करोड़ के आईपीओ बुधवार लास्ट फेज तक 63.60 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Bajaj Housing Finance Share
Hindi

Bajaj Housing Finance Share

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग पर पैसा डबल होने के पूरे आसार हैं। इसका इशू प्राइस 70 था लेकिन लिस्टिंग 140-150 रुपए के भाव पर हो सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर होल्ड करें या बेच दें

ज्यादातर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर को खरीदें। लॉन्ग टर्म निवेशक इसे होल्ड करके चलें और शॉर्ट टर्म निवेशक 125 पर स्टॉपलॉस रखें

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

Bajaj Housing Finance क्या दोगुना कर देगा पैसा

बजाज हाउसिंग के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर है। ज्यादातर मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर दोगुने भाव पर लिस्ट हो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Bajaj Housing Finance GMP क्या कहता है

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक्स को लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम बुलिश है। इसकी जबरदस्त लिस्टिंग की उम्मीद है। हालांकि, इसका भाव बदलता रहता है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर कितना रिटर्न देगा

एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि लिस्टिंग के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर से निवेशकों को 100% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

100% या ज्यादा...Bajaj Housing Finance Share कितना रिटर्न देगा?

सोना 75 हजार पार...जानें आज किस शहर में क्या रेट चल रहा Gold

नहीं मिला Bajaj का शेयर तो न लें टेंशन,इस हफ्ते 7 IPO में कमाई के मौके

15 Sep: हफ्तेभर में 1100 रुपए महंगा हुआ Gold, जानें कितनी बढ़ी चांदी