Hindi

100% या ज्यादा...Bajaj Housing Finance Share कितना रिटर्न देगा?

Hindi

Bajaj Housing Finance IPO Listing

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज यानी सोमवार को बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। जिससे बड़ी लिस्टिंग की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

Bajaj Housing Finance IPO Listing Time

बजाज हाउसिंग के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर होगी। कंपनी के शेयर स्पेशल प्री-ओपन सेशन का हिस्सा होंगे। स्टॉक में ट्रेडिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएगी।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

Bajaj Housing Finance Share

ज्यादातर मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर (Bajaj Housing Finance Share) दोगुने भाव यानी 100% रिटर्न के साथ लिस्ट हो सकते हैं।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Bajaj Housing Finance GMP

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) से मिल रहे हैं। मार्केट एनालिस्ट और एक्सपर्ट्स को जबरदस्त लिस्टिंग की उम्मीद है।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

Bajaj Housing Finance Share Return

अनुमान है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयरों की लिस्टिंग 100% से ज्यादा के प्रीमियम पर भी हो सकती है। मतलब निवेशकों का पैसा दोगुना हो सकता है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

ग्रे मार्केट प्रीमियम का अनुमान कितना सटीक

नॉन-लिस्टेड मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक्स के कीमत अच्छे प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहे हैं।हालांकि, इसकी प्राइज बदलती रहती है। अब देखना है कि आईपीओ कितना फायदा करा सकता है

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@cleardesigner

सोना 75 हजार पार...जानें आज किस शहर में क्या रेट चल रहा Gold

नहीं मिला Bajaj का शेयर तो न लें टेंशन,इस हफ्ते 7 IPO में कमाई के मौके

15 Sep: हफ्तेभर में 1100 रुपए महंगा हुआ Gold, जानें कितनी बढ़ी चांदी

Stocks To Watch : बाजार खुलने पर रफ्तार पकड़ सकते हैं 7 शेयर, रखें नजर