Hindi

Bajaj Housing Finance IPO: खुलते ही डबल कर दिया पैसा, अब आगे क्या?

Hindi

लिस्टिंग के साथ ही Bajaj Housing Finance ने डबल किया पैसा

Bajaj हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की लिस्टिंग 16 सितंबर को हुई। लिस्टिंग के साथ ही स्टॉक ने निवेशकों की रकम दोगुनी से ज्यादा कर दी।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

114.29% प्रीमियम के साथ 150 पर लिस्ट हुआ Stock

70 रुपए के IPO प्राइस के मुकाबले 114.29 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुआ। हालांकि, इसके बाद भी शेयर की रफ्तार कम नहीं हुई।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

3 घंटे में ही Bajaj Housing Finance के शेयर में लगा अपर सर्किट

लिस्टिंग के करीब 3 घंटे बाद यानी 12 बजे के आसपास 164.99 के लेवल पर पहुंचते ही स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

क्यों लगा Bajaj Housing Finance में अपर सर्किट

Bajaj Housing Finance के शेयर को खरीदने की होड़ मची है। इसके चलते इसमें अपर सर्किट लगाया गया है। यानी अब 16 सितंबर को स्टॉक इस लिमिट के ऊपर नहीं जाएगा।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

67 गुना सब्सक्राइब हुआ था Bajaj Housing Finance का IPO

Bajaj Housing Finance ने इस आईपीओ के जरिये बाजार से कुल 6,560 करोड़ रुपए जुटाए हैं। तीन दिन में इश्यू कुल 67 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

66 से 70 रुपए के बीच था Bajaj Housing Finance का प्राइस बैंड

कंपनी ने Bajaj Housing Finance के आईपीओ का प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए के बीच रखा था। IPO सबसे ज्यादा QIB कैटेगरी में भराया था। वहां इसे 209 गुना बोलियां मिली थीं।

Image credits: Freepik@Trend2023
Hindi

लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में मचाई धूम

Bajaj Housing Finance के आईपीओ ने लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा दी थी। एक समय ये 100% प्रीमियम यानी 70 रुपए GMP पर ट्रेड कर रहा था।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

Bajaj Housing Finance में आगे क्या करें

Bajaj Housing के शेयर में लिस्टिंग गेन के साथ प्रॉफिट बुकिंग तय है। ऐसे में जो निवेशक मुनाफा चाहते हैं, उन्हें प्रॉफिट बुक करना चाहिए। वहीं, लॉन्गटर्म के लिए इसे होल्ड कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda

Bajaj IPO: 135% उछला बजाज फाइनेंस का शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई मौज

Bajaj Housing Finance Share : होल्ड करें या बेचकर निकल लें, जानिए

100% या ज्यादा...Bajaj Housing Finance Share कितना रिटर्न देगा?

सोना 75 हजार पार...जानें आज किस शहर में क्या रेट चल रहा Gold