Bajaj हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की लिस्टिंग 16 सितंबर को हुई। लिस्टिंग के साथ ही स्टॉक ने निवेशकों की रकम दोगुनी से ज्यादा कर दी।
70 रुपए के IPO प्राइस के मुकाबले 114.29 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुआ। हालांकि, इसके बाद भी शेयर की रफ्तार कम नहीं हुई।
लिस्टिंग के करीब 3 घंटे बाद यानी 12 बजे के आसपास 164.99 के लेवल पर पहुंचते ही स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया।
Bajaj Housing Finance के शेयर को खरीदने की होड़ मची है। इसके चलते इसमें अपर सर्किट लगाया गया है। यानी अब 16 सितंबर को स्टॉक इस लिमिट के ऊपर नहीं जाएगा।
Bajaj Housing Finance ने इस आईपीओ के जरिये बाजार से कुल 6,560 करोड़ रुपए जुटाए हैं। तीन दिन में इश्यू कुल 67 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी ने Bajaj Housing Finance के आईपीओ का प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए के बीच रखा था। IPO सबसे ज्यादा QIB कैटेगरी में भराया था। वहां इसे 209 गुना बोलियां मिली थीं।
Bajaj Housing Finance के आईपीओ ने लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा दी थी। एक समय ये 100% प्रीमियम यानी 70 रुपए GMP पर ट्रेड कर रहा था।
Bajaj Housing के शेयर में लिस्टिंग गेन के साथ प्रॉफिट बुकिंग तय है। ऐसे में जो निवेशक मुनाफा चाहते हैं, उन्हें प्रॉफिट बुक करना चाहिए। वहीं, लॉन्गटर्म के लिए इसे होल्ड कर सकते हैं।