रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, मई 2024 में बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। अगले महीने 11 दिन बैंक बंद (Bank Holidays List in May 2024) रहेंगे।
रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं। रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक में छुट्टियां रहेंगी।
5 मई को रविवार होने से बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। वहीं, 8 मई को रविंद्रनाथ टैगोर जयंती के अवसर पर कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
10 मई को बसव जयंती औरअक्षय तृतीया के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 11 मई को दूसरा शनिवार और 12 मई को रविवार होने से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
16 मई को गंगटोक दिवस के मौके पर राज्य में सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 19 मई को रविवार होने से बैंक में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
20 मई को लोकसभा आम चुनाव 2024 की वोटिंग के चलते बेलापुर और मुंबई के सभी बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
25 मई को चौथा शनिवार और 26 मई को रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे।