सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी के स्टॉक में बुधवार को लोअर सर्किट लग गया। बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जो इस शेयर के लिए आज लोअर प्राइस बैंड भी रहा।
इस स्टॉक में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट जारी है। दो हफ्ते में स्टॉक 37 फीसदी तक टूट गए हैं। स्टॉक में गिरावट कंपनी की एक दवा को लेकर की जा रही स्टडी को रोकने के बाद हुई है।
सन फार्मा एडवांस्ड पार्किन्सन के इलाज के लिए दवा पर Proseek Study के दूसरे फेज के रिजल्ट जारी किए थे। भारत के अलावा यूरोप और अमेरिका में 513 मरीजों पर यह स्टडी चल रही थी।
40 हफ्ते की स्टडी के बाद जब फाइनल जांच की गई तो इसके रिजल्ट अनुमान के मुताबिक नहीं आए, जिसके बाद दवा Vodobatinib पर होने वाली दूसरे फेज की स्टडी छोड़ दी गई।
बुधवार को 5 फीसदी की गिरावट के साथ यह स्टॉक 286.1 रुपए पर बंद हुआ। यह स्टॉक लगातार 8 अप्रैल, 2024 से गिरावट की ओर है। अब तक 37% की गिरावट हो चुकी है। इसी हफ्ते 22% टूटा है।
साल के अपने हाई लेवल से Sparc स्टॉक अब तक 40 फीसदी टूट चुका है। इस गिरावट के बाद साल का रिटर्न घटकर 45% रह गया है। साल का उच्चतम स्तर 474 और न्यूनतम स्तर 178 है।