10 दिन में 40% टूटा दवा कंपनी का शेयर, लगा लोअर सर्किट, जानिए वजह
Business News Apr 24 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
Sparc स्टॉक में लगा लोअर सर्किट
सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी के स्टॉक में बुधवार को लोअर सर्किट लग गया। बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जो इस शेयर के लिए आज लोअर प्राइस बैंड भी रहा।
Image credits: freepik
Hindi
Sparc स्टॉक में गिरावट जारी
इस स्टॉक में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट जारी है। दो हफ्ते में स्टॉक 37 फीसदी तक टूट गए हैं। स्टॉक में गिरावट कंपनी की एक दवा को लेकर की जा रही स्टडी को रोकने के बाद हुई है।
Image credits: freepik
Hindi
किस दवा की स्टडी
सन फार्मा एडवांस्ड पार्किन्सन के इलाज के लिए दवा पर Proseek Study के दूसरे फेज के रिजल्ट जारी किए थे। भारत के अलावा यूरोप और अमेरिका में 513 मरीजों पर यह स्टडी चल रही थी।
Image credits: Getty
Hindi
सन फॉर्मा ने क्यों रोकी दवा की स्टडी
40 हफ्ते की स्टडी के बाद जब फाइनल जांच की गई तो इसके रिजल्ट अनुमान के मुताबिक नहीं आए, जिसके बाद दवा Vodobatinib पर होने वाली दूसरे फेज की स्टडी छोड़ दी गई।
Image credits: Getty
Hindi
Sparc स्टॉक का प्रदर्शन
बुधवार को 5 फीसदी की गिरावट के साथ यह स्टॉक 286.1 रुपए पर बंद हुआ। यह स्टॉक लगातार 8 अप्रैल, 2024 से गिरावट की ओर है। अब तक 37% की गिरावट हो चुकी है। इसी हफ्ते 22% टूटा है।
Image credits: Freepik
Hindi
Sparc स्टॉक में 40% की गिरावट
साल के अपने हाई लेवल से Sparc स्टॉक अब तक 40 फीसदी टूट चुका है। इस गिरावट के बाद साल का रिटर्न घटकर 45% रह गया है। साल का उच्चतम स्तर 474 और न्यूनतम स्तर 178 है।