Hindi

ATM यूज करते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना सफाचट हो जाएगा खाता

Hindi

ATM से आपका खाता हो सकता है खाली

ATM हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में अब खास स्थान रखता है। लेकिन इसके इस्तेमाल में लापरवाही से आपके जीवन की पूरी जमा-पूंजी खाली हो सकती है। ऐसे में आपको सावधानी बरतनी चाहिए।

Image credits: FreePik
Hindi

ATM इस्तेमाल करते वक्त रहे सावधान

ATM से पैसे विड्रॉल करते वक्त कुछ लोग आप पर नजर रखते है। इसके बाद पिन देख लेते है। और आपका खाता खाली कर सकते है। इसलिए हमें सावधान रहना चाहिए।

Image credits: FreePik
Hindi

पिन की जानकारी किसी से शेयर न करें

अपने ATM पिन की जानकारी किसी के साथ भी शेयर नहीं करें, किसी को भी कॉल या SMS पर इसकी डिटेल्स न दें।

Image credits: FreePik
Hindi

कवर पर पिन न लिखें

कई लोग ATM कार्ड के कवर पर अपना पिन लिख देते है। इससे आपकी जीवन भर की जमा पूंजी गायब हो सकती है।

Image credits: FreePik
Hindi

ATM पिन कठिन रखें

अपना DOB को ATM पिन न रखें। इसे थोड़ा कठिन रखें, ऐसे में इसका अनुमान लगाना मुश्किल हो जाएगा। इससे आप फ्रॉड से बच सकते है।

Image credits: FreePik
Hindi

कार्ड क्लोनिंग से बचाए

 पैसे निकालने के लिए गैर-भरोसेमंद शख्स को ATM कार्ड बिल्कुल न दें। ऐसे में आपके कार्ड की क्लोनिंग हो सकती है।

Image credits: FreePik

Delhi Liquor Scam: जानें शराब से कितनी होती है केजरीवाल सरकार की कमाई?

होली से पहले सोने ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, जानें आज Gold का ताजा रेट

आम आदमी की तरह ही अपने पैसे जमा करती हैं केजरीवाल की पत्नी, जानें कहां

No Cost EMI में बहुत झोल है ! जागो ग्राहक जागो