ATM हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में अब खास स्थान रखता है। लेकिन इसके इस्तेमाल में लापरवाही से आपके जीवन की पूरी जमा-पूंजी खाली हो सकती है। ऐसे में आपको सावधानी बरतनी चाहिए।
ATM से पैसे विड्रॉल करते वक्त कुछ लोग आप पर नजर रखते है। इसके बाद पिन देख लेते है। और आपका खाता खाली कर सकते है। इसलिए हमें सावधान रहना चाहिए।
अपने ATM पिन की जानकारी किसी के साथ भी शेयर नहीं करें, किसी को भी कॉल या SMS पर इसकी डिटेल्स न दें।
कई लोग ATM कार्ड के कवर पर अपना पिन लिख देते है। इससे आपकी जीवन भर की जमा पूंजी गायब हो सकती है।
अपना DOB को ATM पिन न रखें। इसे थोड़ा कठिन रखें, ऐसे में इसका अनुमान लगाना मुश्किल हो जाएगा। इससे आप फ्रॉड से बच सकते है।
पैसे निकालने के लिए गैर-भरोसेमंद शख्स को ATM कार्ड बिल्कुल न दें। ऐसे में आपके कार्ड की क्लोनिंग हो सकती है।