ATM यूज करते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना सफाचट हो जाएगा खाता
Business News Mar 22 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:FreePik
Hindi
ATM से आपका खाता हो सकता है खाली
ATM हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में अब खास स्थान रखता है। लेकिन इसके इस्तेमाल में लापरवाही से आपके जीवन की पूरी जमा-पूंजी खाली हो सकती है। ऐसे में आपको सावधानी बरतनी चाहिए।
Image credits: FreePik
Hindi
ATM इस्तेमाल करते वक्त रहे सावधान
ATM से पैसे विड्रॉल करते वक्त कुछ लोग आप पर नजर रखते है। इसके बाद पिन देख लेते है। और आपका खाता खाली कर सकते है। इसलिए हमें सावधान रहना चाहिए।
Image credits: FreePik
Hindi
पिन की जानकारी किसी से शेयर न करें
अपने ATM पिन की जानकारी किसी के साथ भी शेयर नहीं करें, किसी को भी कॉल या SMS पर इसकी डिटेल्स न दें।
Image credits: FreePik
Hindi
कवर पर पिन न लिखें
कई लोग ATM कार्ड के कवर पर अपना पिन लिख देते है। इससे आपकी जीवन भर की जमा पूंजी गायब हो सकती है।
Image credits: FreePik
Hindi
ATM पिन कठिन रखें
अपना DOB को ATM पिन न रखें। इसे थोड़ा कठिन रखें, ऐसे में इसका अनुमान लगाना मुश्किल हो जाएगा। इससे आप फ्रॉड से बच सकते है।
Image credits: FreePik
Hindi
कार्ड क्लोनिंग से बचाए
पैसे निकालने के लिए गैर-भरोसेमंद शख्स को ATM कार्ड बिल्कुल न दें। ऐसे में आपके कार्ड की क्लोनिंग हो सकती है।