Hindi

अयोध्या में 8 गुना बढ़ा होटल किराया, जानें किस Hotel का कितना Rent

Hindi

अयोध्या में आसमान छू रहा होटल किराया

राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से 2 हफ्ते पहले अयोध्‍या में होटल की बुकिंग (Hotel Room Booking) का रेट 80 प्रतिशत तक बढ़ चुका है।

Image credits: Social media/AP Palace hotel
Hindi

5 से 8 गुना तक बढ़ गया होटलों का किराया

अयोध्या में होटल के एक दिन का रूम किराया 5 से 8 गुना तक महंगा हो गया है। यहां तक कि कई होटलों में लग्‍जरी रूम का किराया 1 लाख रुपये तक पहुंच गया है।

Image credits: Social media/AP Palace hotel
Hindi

सिगनेट कलेक्शन होटल का किराया 70,240 रुपये

रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी को सिगनेट कलेक्शन होटल (Cygnett Collection Hotel) के एक कमरे का किराया 70,240 रुपये है। जबकि पिछले साल जनवरी में किराया 16,800 रुपये था।

Image credits: booking.com
Hindi

जानें 'द रामायण' होटल में एक दिन का किराया कितना

वहीं, द रामायण होटल में एक रूम का किराया 40,000 रुपये प्रति दिन तक पहुंच गया है, जबकि जनवरी 2023 में यही किराया महज 14,900 रुपये था।

Image credits: Social media
Hindi

अयोध्या पैलेस होटल में एक दिन का किराया 18,200 रुपये तक

इसी तरह, होटल अयोध्या पैलेस (Hotel Ayodhya Palace) में एक दिन का रूम किराया 18,200 रुपये तक पहुंच गया है। जनवरी 2023 में इसका किराया 3,720 रुपये था।

Image credits: Social media/AP Palace hotel
Hindi

पार्क इन रेडिसन में सबसे महंगे रूम की कीमत 1 लाख रुपए

अयोध्या के पार्क इन रेडिसन (Park Inn Radisson) होटल में सबसे महंगे कमरे की कीमत 1 लाख रुपये तक पहुंच गई है। इस होटल में सबसे कम किराया 7,500 रुपये डेली है।

Image credits: Social media/AP Palace hotel
Hindi

रामायण होटल में सारे कमरे बुक

रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या के रामायण होटल में 20 से 23 जनवरी तक सारे रूम बुक हो चुके हैं। साथ ही फरवरी और मार्च में भी 80% बुकिंग हो चुकी है।

Image credits: Social media/AP Palace hotel
Hindi

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में पहुंचेंगे 3-5 लाख श्रद्धालु

बता दें कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में 3 से 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसके चलते अयोध्या के ज्यादातर होटल में कमरे फुल हो चुके हैं।

Image Credits: booking.com