Hindi

भारत से पंगा पड़ा महंगा, जानें मालदीव को हर घंटे कितना नुकसान?

Hindi

बायकॉट मालदीव मूवमेंट से नुकसान

मालदीव पर बॉयकॉट का असर दिखने लगा है। भारत के बॉयकॉट से हर दिन उसे करोड़ों का नुकसान हो रहा है। मालदीव घूमने का खर्चा आधा हो गया है। भारतीय वहां जाने को तैयार नहीं हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

संकट में 44 हजार परिवारों की रोजी-रोटी

मालदीव की तरफ से बताया गया है कि भारतीयों के बायकॉट की वजह से 44 हजार परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। भारतीयों की नाराजगी से टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है।

Image credits: Freepik
Hindi

भारतीय टूरिस्ट्स से मालदीव को कितना फायदा

भारत से विवाद के बाद मालदीव को रोजाना रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है। पिछले साल मालदीव में अकेले भारतीयों ने ही 38 करोड़ डॉलर यानी करीब 3,152 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

Image credits: Social media
Hindi

मालदीव को कितना नुकसान

पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार देखें तो अगर भारतीय मालदीव जाना बंद कर दें तो मालदीव को हर दिन 8.6 करोड़ यानी हर घंटे 35 लाख से ज्यादा का नुकसान हो सकता है।

Image credits: X- Visit Maldives
Hindi

मालदीव घूमने का खर्चा हुआ कम

MakeMyTrip ने बताया कि 1 हफ्ते में लक्षद्वीप की इंक्वायरी 3,400% बढ़ गई है। भारतीय पर्यटकों की बेरुखी से ट्रैवल एजेंसिंयों ने मालदीव घूमने का खर्चा 40% तक घटा दिया है।

Image credits: social media
Hindi

मालदीव की फ्लाइट्स हो गईं सस्ती

सिर्फ मालदीव टूर के पैकेज में ही नहीं मालदीव के लिए भारत से फ्लाइट्स टिकट के रेट भी कम हो गए हैं। पहले जो किराया एक तरफ का 20 हजार रुपए था वो अब 12 से 15 हजार तक आ गया है।

Image credits: Google Map
Hindi

इन वेबसाइट्स पर मालदीव का किराया बेहद कम

MakeMyTrip की वेबसाइट पर तो 17 जनवरी को दिल्ली से मालदीव का एक तरफ का किराया सिर्फ 8,215 रुपए दिख रहा है। इसी डेट पर दिल्ली-चेन्नई का किराया 8,245 रुपए है।

Image credits: Pexels

राम मंदिर उद्घाटन से इन 5 शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी ! जानें वजह

2075 तक ये होंगी दुनिया की 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी, 2 देश कर देंगे हैरान

अब लगातार 5 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, जानें कब-कब अवकाश

राम मंदिर ही नहीं, देश के इन 9 मंदिरों में भी लगा है खूब सोना