भाई..मौज हो जाएगी! पैसा डबल करने वाला है ये Metal Stock
Hindi

भाई..मौज हो जाएगी! पैसा डबल करने वाला है ये Metal Stock

Hindi

मेटल स्टॉक देगा जबरदस्त रिटर्न

स्मॉलकैप कंपनी Hi-Tech Pipes का मार्केट कैप 2,250 करोड़ रुपए है। इसकी क्षमता 7.5 लाख MTPA है, जिसे 10 लाख MTPA पर पहुंचाने का प्लान है। इसका असर शेयर पर दिख सकता है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

Hi-Tech Pipes Ltd का काम

कंपनी 20 से ज्यादा राज्यों में प्रोड्क्टस सेल करती है। 450 से ज्यादा डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। दिसंबर तिमाही के नजीते आने के बाद ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर बड़ा टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

Hi-Tech Pipes Share Price

हाई-टेक पाइप्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 14 फरवरी को 5.51% की गिरावट के साथ 109.50 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल को लगता है, यह तगड़ा रिटर्न देगा।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

Hi-Tech Pipes Share Price Target

फिलिप कैपिटल ने इस स्टॉक पर एग्रेसिव टारगेट दिया है। इस शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 214 रु का टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 95% ज्यादा है। यानी पैसा करीब डबल हो जाएगा

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

Hi-Tech Pipes Share : हाई लेवल

हाई-टेक पाइप्स शेयर का लाइफ टाईम हाई 211 रुपए है, जो इसने सितंबर 2024 में बनाया था। हालांकि, इसके बाद से करेक्शन की शुरुआत हुई और अब करीब आधी कीमत पर आ गया है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

Hi-Tech Pipes Share : ब्रोकरेज रिपोर्ट

फिलिप कैपिटल ने रिपोर्ट में हाई-टेक पाइप्स शेयर को लेकर कहा कि कंपनी एग्रेसिव एक्सपेंशन मोड में है। वॉल्यूम बढ़ाने पर फोकस है। भविष्य में कंपनी रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ आ सकती है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

Hi-Tech Pipes Ltd का रिजल्ट

दिसंबर तिमाही में कंपनी का वॉल्यूम 26% तक बढ़ा है। रेवेन्यू में 21% और नेट प्रॉफिट में 34% तक का उछाल आया है। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 27% तक बढ़ा है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

Hi-Tech Pipes Ltd में हिस्सेदारी

इस स्टॉक पर DII और FII का काफी भरोसा है। दिसंबर तिमाही के आधार पर FII का हिस्सा 9.79% और DII का हिस्सा 17.32% तक है। हालांकि, पिछली दो तिमाही से प्रमोटर्स कम हो रहे हैं।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@elef89

ये 8 शेयर बनाएंगे मालामाल! सिर्फ 1 साल रख लें, फिर देखें कमाल

Top Losers: इन 10 शेयरों में तो नहीं लगाया पैसा! 1 तो 19% तक टूटा

सिगरेट वाले शेयर की धुआंधार कमाई, ये 10 Stocks भी छाप कर दे रहे पैसा

किसान भाई! फटाफट निपटा लें ये काम, वरना नहीं आएगी PM Kisan 19वीं किस्त