इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में चार महीने में खाते में आते हैं, जिनका इस्तेमाल खेती में होता है।
पीएम किसान योजना की अब तक 18 किस्तें आ चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से 19वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में डालेंगे।
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो इससे पहले eKYC जरूर करवा लें। समय रहते ई-केवाईसी नहीं कराने पर इस योजना का पैसा नहीं आएगा।
ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ईकेवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा पीएस किसान मोबाइल ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन या नजदीकी CSC केंद्र या SSK से eKYC करवा सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का फायदा उठाना चाहते हैं तो जिन किसानों ने भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन नहीं है, उन्हें फटाफट जाकर इसे करवा लेना चाहिे।
पीएम किसान योजना का फायदा लेने के लिए एक्टिव बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाएं।
किसान भाई 19वीं किस्त से पहले डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) इनेबल भी करवाएं। डीबीटी ऑफ रहने पर किस्त के पैसे खाते में नहीं आ पाएंगे।