3 शेयर, लगा जिंदगी की गाड़ी में टॉप गियर, अब करोड़ों में खेल रहा बंदा
Hindi

3 शेयर, लगा जिंदगी की गाड़ी में टॉप गियर, अब करोड़ों में खेल रहा बंदा

उधारी के पैसे से शेयर ट्रेडिंग बेहद रिस्की
Hindi

उधारी के पैसे से शेयर ट्रेडिंग बेहद रिस्की

शेयर बाजार में उधार लेकर पैसा लगाना वैसे तो काफी रिस्की समझा जाता है। लेकिन जब सही स्ट्रैटेजी और किस्मत का साथ मिल जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं।

Image credits: freepik
उधारी के पैसों से करोड़पति बने बंदे की कहानी
Hindi

उधारी के पैसों से करोड़पति बने बंदे की कहानी

ऐसी ही कहानी है बुलढाणा जिले में मलकापुर गांव के प्रसाद लेंडवे की, जिन्होंने शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत उधारी के पैसों से की, लेकिन आज उनका खुद का यूट्यूब चैनल है।

Image credits: freepik
यूट्यूब चैनल से ही मोटी कमाई
Hindi

यूट्यूब चैनल से ही मोटी कमाई

अपने इस चैनल के जरिये प्रसाद लोगों को फाइनेंशियल टिप्स देने के साथ ही करोड़ों की कमाई भी कर रहे हैं। जानते हैं उनकी इंस्पायर करने वाली कहानी।

Image credits: freepik
Hindi

MLM में नुकसान से लिया सबक

पढ़ाई के दौरान प्रसाद मल्टीलेवल मार्केटिंग के चक्कर में फंस गए। लेकिन उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। 2011-12 में उन्होंने ब्लूचिप फंड, इंडेक्स फंड के बारे में सीखना शुरू किया।

Image credits: freepik@jannoon028
Hindi

बहन के नाम से खोला डीमैट खाता

प्रसाद ने बहन के नाम से शेयरखान में डीमैट अकाउंट खोला। साथ ही उसी से 2 हजार रुपए उधार लेकर बिना सोचे-समझे सुजलॉन एनर्जी में पैसा लगाया। इस तरह शुरुआत में ही बड़ा नुकसान करा बैठे।

Image credits: freepik
Hindi

पहले ही नुकसान से ली 2 बड़ी सीख

शुरुआती नुकसान से प्रसाद ने दो बड़ी सीख ली। पहली ये कि उधार के पैसों से कोई निवेश नहीं करना। दूसरी ये कि किसी भी बिजनेस को सिर्फ नाम से नहीं खरीदना है। उसकी प्रॉपर स्टडी करनी है।

Image credits: freepik
Hindi

2014 में खोला अपना यूट्यूब चैनल

2014 में प्रसाद ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और इसमें What is Share Market and how it works नाम से पहला वीडियो अपलोड किया। कुछ दिन में ही इस पर 14 हजार व्यूज आ गए।

Image credits: freepik
Hindi

सवालों के जवाब देने के लिए बनाए और वीडियो

कमेंट में कई लोगों ने प्रसाद से सवाल पूछे। इनके जवाब देने के लिए उन्होंने कई और वीडियो बनाए। शुरू में 3000 सब्सक्राइबर्स थे, लेकिन मार्च 2017 तक ये आंकड़ा 36000 पहुंच गया।

Image credits: Freepik@natalianul35
Hindi

2018 में सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 लाख के पार

2018 में प्रसाद के चैनल पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए। वहीं, 2019 में 5 लाख, 2020 में 10 लाख, 2022 में 20 लाख। इसके बाद चैनल के साथ ही शेयर मार्केट से भी कमाई होने लगी।

Image credits: freepik
Hindi

वो 3 शेयर जिनसे बदली किस्मत

प्रसाद ने शेयर मार्केट के लिए बेंजामिन ग्राहम, चार्ली मंगर और वॉरेन बफे की स्ट्रैटजी को अपनाया। इसके बाद CDSL और IRFC के शेयरों में पैसा लगाया।

Image credits: freepik
Hindi

175 वाला शेयर पहुंचा 3000

प्रसाद को CDSL के शेयर ने अच्छा मुनाफा दिया, जो 175 रुपए से 3000 के लेवल पर पहुंच गया। इसके अलावा एंजेल वन शेयर से भी उन्होंने अच्छा पैसा बनाया।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: freepik

ये हैं अमेरिका के 10 धनकुबेर! नंबर वन तो मुकेश अंबानी से 4 गुना अमीर

₹5000 जाएगा यह Defence Stock ! ब्रोकरेज ने कहा तुरंत करें BUY

Kiss Day पर GF को देना है Gold! जान लें 1 हफ्ते में कहां पहुंचा सोना

जल्दी बनना है मालामाल, इन 7 शेयर पर लगाओ दांव!