शेयर बाजार में उधार लेकर पैसा लगाना वैसे तो काफी रिस्की समझा जाता है। लेकिन जब सही स्ट्रैटेजी और किस्मत का साथ मिल जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं।
ऐसी ही कहानी है बुलढाणा जिले में मलकापुर गांव के प्रसाद लेंडवे की, जिन्होंने शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत उधारी के पैसों से की, लेकिन आज उनका खुद का यूट्यूब चैनल है।
अपने इस चैनल के जरिये प्रसाद लोगों को फाइनेंशियल टिप्स देने के साथ ही करोड़ों की कमाई भी कर रहे हैं। जानते हैं उनकी इंस्पायर करने वाली कहानी।
पढ़ाई के दौरान प्रसाद मल्टीलेवल मार्केटिंग के चक्कर में फंस गए। लेकिन उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। 2011-12 में उन्होंने ब्लूचिप फंड, इंडेक्स फंड के बारे में सीखना शुरू किया।
प्रसाद ने बहन के नाम से शेयरखान में डीमैट अकाउंट खोला। साथ ही उसी से 2 हजार रुपए उधार लेकर बिना सोचे-समझे सुजलॉन एनर्जी में पैसा लगाया। इस तरह शुरुआत में ही बड़ा नुकसान करा बैठे।
शुरुआती नुकसान से प्रसाद ने दो बड़ी सीख ली। पहली ये कि उधार के पैसों से कोई निवेश नहीं करना। दूसरी ये कि किसी भी बिजनेस को सिर्फ नाम से नहीं खरीदना है। उसकी प्रॉपर स्टडी करनी है।
2014 में प्रसाद ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और इसमें What is Share Market and how it works नाम से पहला वीडियो अपलोड किया। कुछ दिन में ही इस पर 14 हजार व्यूज आ गए।
कमेंट में कई लोगों ने प्रसाद से सवाल पूछे। इनके जवाब देने के लिए उन्होंने कई और वीडियो बनाए। शुरू में 3000 सब्सक्राइबर्स थे, लेकिन मार्च 2017 तक ये आंकड़ा 36000 पहुंच गया।
2018 में प्रसाद के चैनल पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए। वहीं, 2019 में 5 लाख, 2020 में 10 लाख, 2022 में 20 लाख। इसके बाद चैनल के साथ ही शेयर मार्केट से भी कमाई होने लगी।
प्रसाद ने शेयर मार्केट के लिए बेंजामिन ग्राहम, चार्ली मंगर और वॉरेन बफे की स्ट्रैटजी को अपनाया। इसके बाद CDSL और IRFC के शेयरों में पैसा लगाया।
प्रसाद को CDSL के शेयर ने अच्छा मुनाफा दिया, जो 175 रुपए से 3000 के लेवल पर पहुंच गया। इसके अलावा एंजेल वन शेयर से भी उन्होंने अच्छा पैसा बनाया।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।