Hindi

जल्दी बनना है मालामाल, इन 7 शेयर पर लगाओ दांव!

Hindi

1. KPR Mill Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने केपीआर मिल के शेयर में बाय रेटिंग दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,018 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 882 रुपए के रेंज में ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik@jannoon028
Hindi

2. HDFC Life Insurance Share Price Target

शेयरखान की दूसरी पसंद एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेयर है। इसका टारगेट ब्रोकरेज ने 870 रुपए दिया है। अभी शेयर 637 रुपए पर है। यहां से करीब 38% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

3. Bharti Airtel Share Price Target

भारतीय एयरटेल के शेयर पर भी मिराए एसेट शेयरखान बुलिश हैं। इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,870 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,721.75 से करीब 12% ज्यादा है।

Image credits: freepik
Hindi

4. Federal Bank Share Price Target

शेयरखान ने फेडरल बैंक के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट 240 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 183 से करीब 30% तक ज्यादा है।

Image credits: freepik
Hindi

5. Ashok Leyland Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अशोक लेलैंड शेयर को खरीदने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट प्राइस 285 रुपए दिया है, जो अभी 219 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

6. Sansera Engineering Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Sansera Engineering के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,668 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,204 रुपए से करीब 38% ज्यादा है।

Image credits: freepik
Hindi

7. REC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज पीएसयू स्टॉक REC पर बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म के लिए 600 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 415 से करीब 50% तक ज्यादा है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

18% तेजी, बुलेट बना IT कंपनी का शेयर..इन 10 Stock ने भी छाप दिए पैसे

पैसा उगलेगा FMCG STOCK, हर शेयर पर होगा 1000 रुपए का Profit!

इग्नोर तो नहीं कर रहे ये PSU पावर स्टॉक, छापने वाला है अकूत पैसा!

लो जी! Valentine's Day से पहले सस्ता हो गया Gold, जान लें आज का रेट