Hindi

पैसा उगलेगा FMCG STOCK, हर शेयर पर होगा 1000 रुपए का Profit!

Hindi

Britannia Industries Share

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान बुलिश हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर अभी अपने हाई लेवल से 24% करेक्ट हो चुका है। यह शेयर खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

Britannia Industries Share Price

गुरुवार, 13 फरवरी को ब्रिटानिया का शेयर सुबह 11.30 बजे तक 0.40% बढ़कर 4,938.15 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर पर शेयरखान ने बाय रेटिंग दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

Britannia Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर में 22% तक तेजी आने की उम्मीद जताई है। इस शेयर का टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म के लिए 5,995 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड कितनी मजबूत

Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 8% बढ़ा है। इसमें सबसे बड़ा योगदान 6% वॉल्यूम ग्रोथ का है, जो 3-5% के अनुमानित से काफी ज्यादा है। कच्चे माल की महंगाई से मुनाफे में थोड़ी गिरावट आई है।

Image credits: Pexels
Hindi

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मुनाफा

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ग्रॉस मार्जिन 515 बेसिस पॉइंट घटा है। ऑपरेटिंग मार्जिन 90 bps डाउन हुआ है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) 4% तक बढ़ गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का प्लान

ब्रिटानिया बिस्किट बेचने के अलावा इनोवेशन, नए प्रोडक्ट्स, शहरी बाजार में रीब्रांडिंग, मार्केटिंग, डेयरी बिजनेस बढ़ाने पर फोकस कर रही है। लॉन्ग टर्म में फायदा मिलेगा।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

क्या कहती है ब्रोकरेज की रिपोर्ट

शेयरखान की रिपोर्ट के अनुसार, FY25E, FY26E, FY27E EPS के हिसाब से स्टॉक 56x, 48x और 43x P/E पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा लेवल पर इसमें निवेश करना अच्छा हो सकता है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin

इग्नोर तो नहीं कर रहे ये PSU पावर स्टॉक, छापने वाला है अकूत पैसा!

लो जी! Valentine's Day से पहले सस्ता हो गया Gold, जान लें आज का रेट

Valentines Day : GF संग सस्ते में हवाई सफर, ये 2 कंपनियां दे रहीं मौका

कितनी पैसेवाली हैं कलेशी औरत के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा