Hindi

कितनी पैसेवाली हैं कलेशी औरत के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा

Hindi

खुद को 'कलेशी औरत' बताती हैं अपूर्वा मखीजा

अपूर्वा मखीजा ने अपने इंस्टा बायो पर खुद को 'कलेशी औरत' बताया है। इसके अलावा उन्होंने लिखा है- प्राण जाए पर सुंदरता न जाए।

Image credits: Instagram/the.rebel.kid
Hindi

कई बड़ी एक्ट्रेस ने अपूर्वा मुखीजा को किया फॉलो

अपूर्वा मखीजा का इंस्टाग्राम आईडी the.rebel.kid के नाम से है। उन्हें भूमि पेडनेकर, अंशुला कपूर और महीप कपूर जैसी हस्तियों ने फॉलो किया है।

Image credits: Instagram/the.rebel.kid
Hindi

इंस्टाग्राम पर अपूर्वा के 2.7 मिलियन फॉलोअर्स

अपूर्वा मखीजा के इंस्टाग्राम पर 27 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, वो खुद 1560 लोगों को फॉलो करती हैं।

Image credits: Instagram/the.rebel.kid
Hindi

फोर्ब्स ने 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में आ चुका अपूर्वा का नाम

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अपूर्वा मखीजा को फोर्ब्स ने 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया था।

Image credits: Instagram/the.rebel.kid
Hindi

जानें कितनी अमीर हैं अपूर्वा मखीजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपूर्वा मखीजा के पास करीब 75 से 85 लाख रुपए तक की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

कहां से पैसा कमाती हैं अपूर्वा मखीजा

अपूर्वा मखीजा ब्रैंड प्रमोशन, सोशल मीडिया और विज्ञापनों के जरिये पैसा कमाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इन ब्रैंड्स के विज्ञापन कर चुकीं अपूर्वा

अपूर्वा मखीजा ने Nike, केट स्पेड, Meta, Amazon और Swiggy जैसे ब्रांड के साथ काम किया है।

Image credits: Instagram/the.rebel.kid
Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं अपूर्वा

अपूर्वा मखीजा ने मणिपाल यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

Image credits: instagram
Hindi

अपूर्वा मखीजा की फैमिली में कौन-कौन

अपूर्वा की फैमिली की बात करें तो उनके परिवार में मां-बाप के अलावा एक छोटा भाई है। उनकी मां हरियाणा के अंबाला में टीचर हैं।

Image credits: Instagram/the.rebel.kid

Railway का धाकड़ स्टॉक, रिटर्न देगा छप्पड़फाड़! ब्रोकरेज लट्टू

TATA के इस शेयर का जलवा है BOSS! बाजार क्रैश पर इसने कराई ऐश

20% उछल रॉकेट बने ये 2 Stock, गिरावट में भी मलाई काट रहे ये 10 शेयर

दबाकर रिटर्न देगा यह Hotel Stock, आज लगाया दांव तो होगी मौज!