अपूर्वा मखीजा ने अपने इंस्टा बायो पर खुद को 'कलेशी औरत' बताया है। इसके अलावा उन्होंने लिखा है- प्राण जाए पर सुंदरता न जाए।
अपूर्वा मखीजा का इंस्टाग्राम आईडी the.rebel.kid के नाम से है। उन्हें भूमि पेडनेकर, अंशुला कपूर और महीप कपूर जैसी हस्तियों ने फॉलो किया है।
अपूर्वा मखीजा के इंस्टाग्राम पर 27 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, वो खुद 1560 लोगों को फॉलो करती हैं।
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अपूर्वा मखीजा को फोर्ब्स ने 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपूर्वा मखीजा के पास करीब 75 से 85 लाख रुपए तक की संपत्ति है।
अपूर्वा मखीजा ब्रैंड प्रमोशन, सोशल मीडिया और विज्ञापनों के जरिये पैसा कमाती हैं।
अपूर्वा मखीजा ने Nike, केट स्पेड, Meta, Amazon और Swiggy जैसे ब्रांड के साथ काम किया है।
अपूर्वा मखीजा ने मणिपाल यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
अपूर्वा की फैमिली की बात करें तो उनके परिवार में मां-बाप के अलावा एक छोटा भाई है। उनकी मां हरियाणा के अंबाला में टीचर हैं।
Railway का धाकड़ स्टॉक, रिटर्न देगा छप्पड़फाड़! ब्रोकरेज लट्टू
TATA के इस शेयर का जलवा है BOSS! बाजार क्रैश पर इसने कराई ऐश
20% उछल रॉकेट बने ये 2 Stock, गिरावट में भी मलाई काट रहे ये 10 शेयर
दबाकर रिटर्न देगा यह Hotel Stock, आज लगाया दांव तो होगी मौज!