दबाकर रिटर्न देगा यह Hotel Stock, आज लगाया दांव तो होगी मौज!
Business News Feb 12 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
फोकस में होटल स्टॉक
शेयर बाजार (Share Market) के बदलते सेंटीमेंट्स के बीच एक होटल स्टॉक (Hotel Stock) चर्चा में है। ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने ITC Hotels पर कवरेज की शुरुआत की है।
Image credits: Pexels
Hindi
ITC Hotels Share Price
बुधवार, 12 फरवरी 2025 को आईटीसी होटल्स के शेयर 171 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म को इसमें जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है।
Image credits: Pexels
Hindi
ITC Hotels Share Price Target
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईटीसी होटल्स के शेयर पर 40% की तेजी आने की उम्मीद जताई है। इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 240 रुपए दिया है।
Image credits: Pexels
Hindi
ITC Hotels शेयर में क्यों आएगी तेजी
ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर को भारतीय होटल सेक्टर की मजबूती से जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। FY24-FY27 के दौरान 19% CAGR से ग्रोथ की संभावना है। FY27 तक ROCE 12% बढ़ सकता है।
Image credits: Pexels
Hindi
ITC Hotels पर दांव क्यों लगाएं
ITC होटल्स सेक्टर में दूसरा सबसे बड़ा प्लेयर है। नए होटल्स के लॉन्च से कंपनी ग्रोथ को बढ़ावा मिल सकता है। होटल इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ती डिमांड से लाभ होगा। ROCE बढ़ना पॉजिटिव है
Image credits: Pexels
Hindi
ITC Hotels के वैल्यूएशन में छूट
ITC होटल्स, Indian Hotels की तुलना में 25% से ज्यादा सस्ते में कारोबार कर रहा है। कम वैल्यूएशन और मजबूत ग्रोथ इसमें निवेश के लिए शानदार बना रही है।
Image credits: Getty
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।