Hindi

फुल पैसा वसूल हैं 7 STOCKS, तुरंत करें BUY, मिलेगा बंपर रिटर्न!

Hindi

1. BEL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने Bharat Electronics के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 380 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 255 रुपए से करीब 40% से भी ज्यादा है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

2. HDFC Bank Share Price Target

शेयरखान ने HDFC Bank के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,100 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,684 से करीब 25% तक ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

3. Transport Corporation Share Price Target

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के शेयर पर भी शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,400 रुपए बताया है, जो करंट प्राइस 1,027 रुपए से 33% ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Tata Consumer Products Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,130 रुपए दिया है। अभी यह शेयर करीब 1,016 रुपए पर है। इससे 12% तक रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

5. ICICI Bank Share Price Target

ICICI बैंक के शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। इस शेयर को 1 साल के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 24% अधिक है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Max Healthcare Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने हॉस्पिटल कंपनी मैक्स हेल्थकेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,300 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 995 रुपए से करीब 27% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Lemon Tree Hotels Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने होटल्स एंड रिसॉर्ट्स कंपनी लेमन ट्री होटल्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 190 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 127 रुपए से 48% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786

सोन महंगा : Hug Day पर बढ़ा Gold का भाव, देखें ताजा रेट्स

1 झटके में डूबे 9 LAKH करोड़, क्यों नहीं थम रही शेयर बाजार की गिरावट

12 Feb : लकी होगा बुधवार अगर पास हैं ये 6 Stocks, आखिरी दो से बचके!

शेयर खरीदो और पाओ 110 रुपए, भर-भरकर डिविडेंड बांट रही ये कंपनी