IRCTC ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 300 करोड़ से बढ़कर 341 करोड़ , आय 1,115 करोड़ से 1,225 करोड़ हो गया है। 3 रु का डिविडेंड मिलेगा।
Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) को दामोदर वैली कॉर्प से 6,200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला है। मंगलवार को शेयर 2.21% गिरकर 198.50 रुपए पर बंद हुआ।
मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी है कि 1 अप्रैल 2025 से सुजुकी मोटर गुजरात का मर्जर मारुति के साथ हो जाएगा। मंगलवार को शेयर 1.49% गिरकर 12,708.30 रुपए पर बंद हुआ।
बीईएमएल ने एडवांस डिफेंस और मरीन इंजन सॉल्यूशन्स के लिए STX Engine Forge के साथ स्ट्रैटेजिक डील की है। मंगलवार को शेयर 4.81% की गिरावट के साथ 2,937 रुपए पर बंद हुआ।
केनरा बैंक ने एक महीने के लिए MCLR में 0.10% की कटौती की है। 12 फरवरी 2025 से नई दरें लागू हो जाएंगी। मंगलवार को शेयर 2.93% गिरकर 90.44 रुपए पर बंद हुआ।
दिसंबर तिमाही में कंपनी को मुनाफा हुआ है। 63 करोड़ घाटे की तुलना में 25 करोड़ का मुनाफा है। आय 75.8 करोड़ से बढ़कर 349.7 करोड़ हो गई है। वहीं, EBITDA भी घाटे से मुनाफे में लौटा है।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिर गया है। यह 299 करोड़ से घटकर 295 करोड़ पर आ गया है। आय 2,881.8 करोड़ से बढ़कर 2,975 करोड़ रुपए हो गई है।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 89.8 करोड़ से घटकर 71.3 करोड़ हो गया है। आय 1,391.3 करोड़ से बढ़कर 1,453.7 करोड़ रुपए हो गई है। EBITDA भी बढ़ा है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।