Hindi

12 Feb : लकी होगा बुधवार अगर पास हैं ये 6 Stocks, आखिरी दो से बचके!

Hindi

1. IRCTC Share

IRCTC ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 300 करोड़ से बढ़कर 341 करोड़ , आय 1,115 करोड़ से 1,225 करोड़ हो गया है। 3 रु का डिविडेंड मिलेगा।

Image credits: freepik
Hindi

2. BHEL Share

Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) को दामोदर वैली कॉर्प से 6,200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला है। मंगलवार को शेयर 2.21% गिरकर 198.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

3. Maruti Suzuki Share

मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी है कि 1 अप्रैल 2025 से सुजुकी मोटर गुजरात का मर्जर मारुति के साथ हो जाएगा। मंगलवार को शेयर 1.49% गिरकर 12,708.30 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

4. BEML Share

बीईएमएल ने एडवांस डिफेंस और मरीन इंजन सॉल्यूशन्स के लिए STX Engine Forge के साथ स्ट्रैटेजिक डील की है। मंगलवार को शेयर 4.81% की गिरावट के साथ 2,937 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Canara Bank Share

केनरा बैंक ने एक महीने के लिए MCLR में 0.10% की कटौती की है। 12 फरवरी 2025 से नई दरें लागू हो जाएंगी। मंगलवार को शेयर 2.93% गिरकर 90.44 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Kolte Paril Developers Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी को मुनाफा हुआ है। 63 करोड़ घाटे की तुलना में 25 करोड़ का मुनाफा है। आय 75.8 करोड़ से बढ़कर 349.7 करोड़ हो गई है। वहीं, EBITDA भी घाटे से मुनाफे में लौटा है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Berger Paints Share

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिर गया है। यह 299 करोड़ से घटकर 295 करोड़ पर आ गया है। आय 2,881.8 करोड़ से बढ़कर 2,975 करोड़ रुपए हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Kirloskar Oil Engines Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 89.8 करोड़ से घटकर 71.3 करोड़ हो गया है। आय 1,391.3 करोड़ से बढ़कर 1,453.7 करोड़ रुपए हो गई है। EBITDA भी बढ़ा है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik@creativaimages

शेयर खरीदो और पाओ 110 रुपए, भर-भरकर डिविडेंड बांट रही ये कंपनी

₹400 का सरकारी शेयर भर देगा खजाना! क्या आपके पास है?

कहर ढाएगा यह Sugar Stock, कमाई कराएगा धुआंधार! नोट कर लें टारगेट

20% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर, कमाई कराने में अव्वल हैं ये 10 Stocks