कहर ढाएगा यह Sugar Stock, कमाई कराएगा धुआंधार! नोट कर लें टारगेट
Business News Feb 11 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड का काम
शुगर कंपनी बलरामपुर चीनी मिल्स डिस्टिलरी-पावर जेनरेशन का काम करती है। UP में इसकी शुगर फैक्ट्री की सालाना क्रशिंग कैपेसिटी 80000 TCD, डिस्टिलरी 1050 KLPD, पावर जेनरेशन 175.7 MW है।
Image credits: freepik@pvproductions
Hindi
पहली पॉली लैक्टिक एसिड प्लांट लगाएगी कंपनी
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड देश की पहली पॉली लैक्टिक एसिड (PLA) प्लांट लगाने का प्लान बना रही है। जिसकी क्षमता 80000 TPA होगी।
Image credits: Freepik@karandaev
Hindi
PLA प्लांट से क्या फायदा होगा
बलरामपुर चीनी मिल्स ने PLA की कैपेसिटी को 75000 TPA से बढ़ाकर 80000 TPA किया है। प्रोजेक्ट कॉस्ट 20 बिलियन से बढ़ाकर 28.5 बिलियन कर दिया गया है। इसका बड़ा फायदा मिलेगा।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
Balrampur Chini Mills Share Price
बलरामपुर चीनी मिल्स का शेयर मंगलवार, 11 फरवरी को 2.76% की गिरावट के साथ 446 की रेंज में कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग इस शेयर पर सुपर बुलिश हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
Balrampur Chini Share Price Target
सेंट्रम ब्रोकिंग ने बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 715 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 60% तक ज्यादा है।
Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi
Balrampur Chini Mills Share: क्यों आएगी तेजी
सेंट्रम ब्रोकिंग का मानना है कि बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के शेयर का यह री-रेटिंग कैंडिडेट है। इसके बेहतर फ्यूचर के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
Balrampur Chini Share High Level
बलरामपुर चीनी शेयर का 52 वीक हाई लेवल 692 रुपए और लो लेवल 343 रुपए है। पिछले चार महीने में यह शेयर अपने हाई से करीब 35% तक नीचे चल रहा है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
बलरामपुर चीनी मिल्स का फ्यूचर
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस कंपनी का ओवरऑल आउटलुक दमदार है। FY25-28 तक इसका EBITDA/PAT ग्रोथ 30% CAGR तक रह सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।