Personal Loan : फ्लैट रेट में चक्कर में न आएं, ध्यान रखें 7 Points
Business News Feb 11 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
1. पर्सनल लोन की ब्याज दरें ज्यादा
पर्सनल लोन भले जरूरतें पूरी करता है लेकिन इसकी ब्याज दरें अन्य लोन की तुलना में काफी ज्यादा होती है। इसकी ज्यादा EMI चुकानी पड़ती है। इसलिए लोन लेने से पहले मेंटली तैयार रहें।
Image credits: Freepik
Hindi
2. जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें
पर्सनल लोन जल्दबाजी में लेना बाद में पछतावे का कारण बन सकता है। इसलिए लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंक में जाकर ब्याज की तुलना करें और जहां कम ब्याज मिले, वहीं से लोन लें।
Image credits: Freepik
Hindi
3. पर्सनल लोन ज्यादा न लें
पर्सनल लोन उतनी ही लेनी चाहिए, जितनी EMI आप आसानी से चुका सकते हैं। ज्यादा लोन आप पर फाइनेंशियल प्रेशर बढ़ा सकता है, जिससे बाद में पछताना पड़ सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
4. समय पर चुकाएं EMI
लोन लेने के बाद EMI समय पर चुकाएं। इसमें गैप होने से क्रेडिट कार्ड पर असर पड़ सकता है। भविष्य में लोन लेने में दिक्कतें आती हैं। पर्सनल लोन समय से पहले चुकाने पर पेनाल्टी लगती है।
Image credits: Getty
Hindi
5. लोन का टर्म ज्यादा न रखें
पर्सनल लोन कम समय के लिए ही लेना चाहिए, ताकि किस्त कम आए। ज्यादा लोन का ब्याज भी ज्यादा होता है। किस्त भी बड़ी होती है।
Image credits: Getty
Hindi
6. Personal Loan की नियम-शर्तें
पर्सनल लोन लेने से पहले उसके नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। ब्याज दर, फीस, लेट फीस और बाकी फीस की जानकारी भी जरूर लें, ताकि किसी तरह की समस्या न हो।
Image credits: Getty
Hindi
7. फ्लैट रेट देखकर न ललचाए
पर्सनल लोन के फ्लैट रेट के लालच में न आएं। इस पर पर्सनल लोन लेने में, लोन अवधि में मूलधन पर समान ब्याज देना पड़ता है। ऐसे में लोन महंगा पड़ता है। इसलिए रिड्यूसिंग रेट पर लोन लें।