Hindi

₹68 वाला स्टॉक, करेगा कमाल! ब्रोकरेज ने कहा, तुरंत करो BUY

Hindi

तिमाही नतीजों के बाद शेयर धड़ाम

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1069 करोड़, ऑटोमोटिव सेगमेंट ग्रॉस मार्जिन 20.8%, EBITDA लॉस 169 करोड़ से 309 करोड़ रहा।

Image credits: Facebook
Hindi

Ola Electric Mobility Share

दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में बड़ी गिरावट आई है। 10 फरवरी को शेयर 68 रुपए के रेंज में ट्रेड कर रहा है। इसमें करीब 4% तक गिरावट आई है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

Ola Electric Share Price Target 1

ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने Ola Electric के शेयर में बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए इसका टारगेट प्राइस 118 रुपए से कम कर 101 रुपए कर दिया है। जो मौजूदा भाव से करीब 50% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

Ola Electric mobility share Price Target 2

ब्रोकरेज फर्म CITI ने भी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 90 रुपए से घटाकर 85 रु कर दिया है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

ओला इलेक्ट्रिक का फ्यूचर

कंपनी में इन-हाउस बैटरी 4680 भारत सेल ट्रैक पर है। FY26 की पहली तिमाही से सभी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल होगा। कंपनी का फोकस टेक्नोलॉजी पर जिसका फायदा फ्यूचर में मिल सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

ओला इलेक्ट्रिक को मिलेगा फायदा

एक्सपर्ट्स के अनुसार, जेनरेशन 3 के स्कूटर्स जेनरेशन 2 के मुकाबले ज्यादा परफॉर्मेंस देने वाले, एनर्जी एफिशिएंट, सेफ और भरोसेमेंद हैं। जिससे कंपनी के ग्रॉस मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Ola Electric कितनी मजबूत है

दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 1,069 करोड़ रहा जो एक साल पहले 1,336 करोड़ था। ग्रॉस मार्जिन 20.4% है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 25.5% है और यह लीडर है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

ठुकराओगे तो पछताओ! रॉकेट बनने वाले हैं ये 6 Stocks

दिल्ली-मुंबई या कहीं और...आज सोना सबसे सस्ता कहां है? देखें Gold Rates

भर जाएंगी जेबें! इस हफ्ते कहां से मिल रहे तगड़ी कमाई के संकेत

दुनिया की 10 सबसे महंगी Chocolate, GF को देने में छूट जाएंगे पसीने!