इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1069 करोड़, ऑटोमोटिव सेगमेंट ग्रॉस मार्जिन 20.8%, EBITDA लॉस 169 करोड़ से 309 करोड़ रहा।
दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में बड़ी गिरावट आई है। 10 फरवरी को शेयर 68 रुपए के रेंज में ट्रेड कर रहा है। इसमें करीब 4% तक गिरावट आई है।
ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने Ola Electric के शेयर में बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए इसका टारगेट प्राइस 118 रुपए से कम कर 101 रुपए कर दिया है। जो मौजूदा भाव से करीब 50% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म CITI ने भी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 90 रुपए से घटाकर 85 रु कर दिया है।
कंपनी में इन-हाउस बैटरी 4680 भारत सेल ट्रैक पर है। FY26 की पहली तिमाही से सभी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल होगा। कंपनी का फोकस टेक्नोलॉजी पर जिसका फायदा फ्यूचर में मिल सकता है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, जेनरेशन 3 के स्कूटर्स जेनरेशन 2 के मुकाबले ज्यादा परफॉर्मेंस देने वाले, एनर्जी एफिशिएंट, सेफ और भरोसेमेंद हैं। जिससे कंपनी के ग्रॉस मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा।
दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 1,069 करोड़ रहा जो एक साल पहले 1,336 करोड़ था। ग्रॉस मार्जिन 20.4% है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 25.5% है और यह लीडर है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।