Gillette India के दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 21% बढ़कर 126 करोड़, आय 7% बढ़कर 686 करोड़ और EBITDA बढ़कर 183 करोड़ रुपए हो गया है।
ल्यूपिन लिमिटेड ने जानकारी दी कि उसकी दवा इप्रेट्रोपियम ब्रोमाइड नेज़ल सॉल्यूशन को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से मंजूरी मिल गई है, जो Rhinorrhea में काम आती है।
दिसंबर तिमाही में नायका का मुनाफा 60.5% बढ़कर 26 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कंपनी की आय 2,267.2 करोड़ रुपए हो गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,788.8 करोड़ रुपए है।
श्रीराम प्रॉपर्टीज ने चेन्नई के कोयम्बेडु में लैंड डेवलप करने के लिए जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। इस प्रोजेक्ट से 350-400 करोड़ रुपए की आय होने की संभावना है।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 52.9% बढ़कर 15.9 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले 10.4 करोड़ था। कंपनी की आय 47.3% बढ़कर 174.4 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
रेल विकास निगम लिमिटेड 335.4 करोड़ रुपए की दक्षिण पश्चिम रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गई है। हुबली और मैसूरु डिवीजन्स के प्रोजेक्ट पर कंपनी काम करेगी।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया, दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़कर 323 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 298 करोड़ था। आय भी 8.5% बढ़कर 2,935 करोड़ हो गई है।
सोमवार, 10 फरवरी को वामा इंडस्ट्रीज़ के शयरों में 20% तक की तेजी आई। यह 9.55 रुपए पर बंद हुआ। सोमवार को शेयर में अपर सर्किट लगा और बायर्स बना हुए हैं, मंगलवार को असर दिख सकता है।
सोमवार को रुब्रा मेडिका के शेयर में भी 10% तक तेजी आई। यह स्टॉक 14 रुपए पर बंद हुआ। इसमें अभी भी बायर्स की दिलचस्पी है। मंगलवार को इसमें एक्शन दिखाई दे सकता है।
ओरिएंटल ट्रायमैक्स के शेयर भी सोमवार को एक्शन में नजर आए। यह 10% की तेजी के साथ 10.60 रुपए पर बंद हुआ। अभी भी शेयर में बायर्स इंट्रेस्ट ले रहे हैं, जिसका असर मंगलवार को दिख सकता है
सोमवार को बड़ौदा एक्सट्रशन के शेयर 10% तक बढ़कर 9.33 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इसमें अभी भी बायर्स बने हुए हैं, जिससे आगे भी तेजी रह सकती है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।