Hindi

11 Feb: मंगलवार को शुभ हो सकते हैं ये 11 Stocks, चार की कीमत ₹15 से कम

Hindi

1. Gillette India Share

Gillette India के दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 21% बढ़कर 126 करोड़, आय 7% बढ़कर 686 करोड़ और EBITDA बढ़कर 183 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

2. Lupin Share

ल्यूपिन लिमिटेड ने जानकारी दी कि उसकी दवा इप्रेट्रोपियम ब्रोमाइड नेज़ल सॉल्यूशन को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से मंजूरी मिल गई है, जो Rhinorrhea में काम आती है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

3. Nykaa Share

दिसंबर तिमाही में नायका का मुनाफा 60.5% बढ़कर 26 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कंपनी की आय 2,267.2 करोड़ रुपए हो गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,788.8 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

4. Shriram Properties Share

श्रीराम प्रॉपर्टीज ने चेन्नई के कोयम्बेडु में लैंड डेवलप करने के लिए जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। इस प्रोजेक्ट से 350-400 करोड़ रुपए की आय होने की संभावना है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

5. MTAR Tech Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 52.9% बढ़कर 15.9 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले 10.4 करोड़ था। कंपनी की आय 47.3% बढ़कर 174.4 करोड़ रुपए पहुंच गई है।

Image credits: Freepik@Mojograph
Hindi

6. RVNL Share

रेल विकास निगम लिमिटेड 335.4 करोड़ रुपए की दक्षिण पश्चिम रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गई है। हुबली और मैसूरु डिवीजन्स के प्रोजेक्ट पर कंपनी काम करेगी।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

7. Escorts Kubota Share

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया, दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़कर 323 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 298 करोड़ था। आय भी 8.5% बढ़कर 2,935 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

8. Vama Industries Share

सोमवार, 10 फरवरी को वामा इंडस्ट्रीज़ के शयरों में 20% तक की तेजी आई। यह 9.55 रुपए पर बंद हुआ। सोमवार को शेयर में अपर सर्किट लगा और बायर्स बना हुए हैं, मंगलवार को असर दिख सकता है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

9. Rubra Medica Share

सोमवार को रुब्रा मेडिका के शेयर में भी 10% तक तेजी आई। यह स्टॉक 14 रुपए पर बंद हुआ। इसमें अभी भी बायर्स की दिलचस्पी है। मंगलवार को इसमें एक्शन दिखाई दे सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

10. Oriental Trimex Share

ओरिएंटल ट्रायमैक्स के शेयर भी सोमवार को एक्शन में नजर आए। यह 10% की तेजी के साथ 10.60 रुपए पर बंद हुआ। अभी भी शेयर में बायर्स इंट्रेस्ट ले रहे हैं, जिसका असर मंगलवार को दिख सकता है

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

11. Baroda Extrusion Share

सोमवार को बड़ौदा एक्सट्रशन के शेयर 10% तक बढ़कर 9.33 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इसमें अभी भी बायर्स बने हुए हैं, जिससे आगे भी तेजी रह सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

₹68 वाला स्टॉक, करेगा कमाल! ब्रोकरेज ने कहा, तुरंत करो BUY

ठुकराओगे तो पछताओ! रॉकेट बनने वाले हैं ये 6 Stocks

दिल्ली-मुंबई या कहीं और...आज सोना सबसे सस्ता कहां है? देखें Gold Rates

भर जाएंगी जेबें! इस हफ्ते कहां से मिल रहे तगड़ी कमाई के संकेत