Hindi

शेयर खरीदो और पाओ 110 रुपए, भर-भरकर डिविडेंड बांट रही ये कंपनी

Hindi

P&G Hygiene & Health Care Ltd

प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड ने मौजूदा कारोबारी साल 2024-25 के लिए तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बंपर डिविडेंड की घोषणा की है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

P&G Hygiene & Health Care Ltd Dividend

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि निवेशकों को हर शेयर पर 110 का अंतरिम डिविडेंड देगी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

P&G Hygiene & Health Care Dividend Record Date

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी, 2025 है। इस तारीख से पहले शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड का फायदा मिलेगा।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर डिविडेंड कब आएगा

एक्सचेंज फाइलिंग पर कंपनी ने बताया कि 7 मार्च, 2025 तक डिविडेंड के लिए एलिजिबल निवेशकों के अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर डिविडेंड हिस्ट्री

इससे पहले कंपनी 17 नवंबर 2023 को 105 रुपए, 9 फरवरी 2024 को 60 रुपए, 9 फरवरी 2024 को 100 रुपए और 19 नवंबर 2024 को 95 रुपए का डिविडेंड दे चुकी है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

P&G Hygiene & Health Care Share Price

मंगलवार, 11 फरवरी को प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर का शेयर 1.85% गिरकर 13,890.30 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

₹400 का सरकारी शेयर भर देगा खजाना! क्या आपके पास है?

कहर ढाएगा यह Sugar Stock, कमाई कराएगा धुआंधार! नोट कर लें टारगेट

20% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर, कमाई कराने में अव्वल हैं ये 10 Stocks

Personal Loan : फ्लैट रेट में चक्कर में न आएं, ध्यान रखें 7 Points