शेयर खरीदो और पाओ 110 रुपए, भर-भरकर डिविडेंड बांट रही ये कंपनी
Business News Feb 11 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
P&G Hygiene & Health Care Ltd
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड ने मौजूदा कारोबारी साल 2024-25 के लिए तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बंपर डिविडेंड की घोषणा की है।
Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi
P&G Hygiene & Health Care Ltd Dividend
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि निवेशकों को हर शेयर पर 110 का अंतरिम डिविडेंड देगी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
Image credits: Freepik
Hindi
P&G Hygiene & Health Care Dividend Record Date
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी, 2025 है। इस तारीख से पहले शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड का फायदा मिलेगा।