Hindi

₹400 का सरकारी शेयर भर देगा खजाना! क्या आपके पास है?

Hindi

महारत्न कंपनी का बिजनेस मॉडल

फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन REC पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है। यह एक महारत्न कंपनी है, जो हाल में ही इंफ्रा सेक्टर में भी एंट्री ली है। कंपनी कम से कम 33% लोन इसी सेक्टर को देगी।

Image credits: Freepik
Hindi

REC Share Price

मंगलवार, 11 फरवरी को आरईसी शेयर करीब 3.41% गिरकर 409 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। अभी शेयर अपने हाई से करीब 40% करेक्ट होकर मिल रहा है। तिमाही नतीजों बाद ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

REC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने दिसंबर तिमाही नतीजे के बाद REC के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 50% से भी ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

REC Share High Level

जुलाई 2024 में इस शेयर ने अपना लाइफ टाइम हाई बनाया था, जो 654 रुपए का था। 3 फरवरी को शेयर ने 402 रुपए का लो बनाया था।

Image credits: Pexels
Hindi

REC शेयर को लेकर क्या है अनुमान

ब्रोकरेज का मानना है, आने वाली 4 तिमाही में कंपनी को 1,850 करोड़ के प्रोविजन राइट-बैक हो सकती है। अभी रिजॉल्यूशन चल रहा है। इससे ROE बूस्ट होगा। FY24–27 तक 20% से ज्यादा हो सकता है

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

REC Share Dividend

REC अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड बांट रही है। FY25 के लिए तीसरा डिविडेंड 4.30 रुपए का है। इससे पहले 3.5 रुपए और 4 रुपए का डिविडेंड कंपनी दे चुकी है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

REC का परफॉर्मेंस

FY25 के 9 महीनों में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 24% बढ़कर 14191 करोड़ रही। नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर 11477 करोड़ है। लोन बुक 14% ग्रोथ के साथ 5.66 लाख करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

कहर ढाएगा यह Sugar Stock, कमाई कराएगा धुआंधार! नोट कर लें टारगेट

20% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर, कमाई कराने में अव्वल हैं ये 10 Stocks

Personal Loan : फ्लैट रेट में चक्कर में न आएं, ध्यान रखें 7 Points

Promise Day पर बीवी का दिल जीतने देनी है सोने की चेन, जान लें Gold रेट