Hindi

1 झटके में डूबे 9 LAKH करोड़, क्यों नहीं थम रही शेयर बाजार की गिरावट

Hindi

11 फरवरी को शेयर बाजार में भूचाल

11 फरवरी को शेयर बाजार में भूचाल आ गया। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में भारी गिरावट के चलते निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपए बाजार की भेंट चढ़ गए।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

टैक्स में राहत, ब्याज दरों में कटौती के बाद भी नहीं थम रही गिरावट

पिछले कुछ समय से सरकार ने टैक्स में राहत, ब्याज दरों में कटौती जैसी कई राहतें दीं, लेकिन इसके बावजूद बाजार की गिरावट थमती नहीं दिख रही। आखिर क्या है वजह?

Image credits: freepik
Hindi

1- ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर अनिश्चितता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर बनी अनिश्चितता की वजह से ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखी जा रही है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

2- भारतीय रुपये में कमजोरी

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। डॉलर की तुलना में रुपया 88 रुपए तक टूट चुका है। इससे विदेशी संस्थागत निवेशकों का मनोबल बेहद कमजोर हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

3- विदेशी निवेशकों की बिकवाली

रुपए की कमजोरी का असर विदेशी संस्थागत निवेशकों पर पड़ता है। यही वजह है कि फरवरी में अब तक FII ने भारतीय बाजारों से 12643 करोड़ की बिकवाली की है। इससे बाजार पर प्रेशर है।

Image credits: freepik
Hindi

4- कंपनियों के कमजोरी तिमाही नतीजे

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कई भारतीय कंपनियों के नतीजे बेहद निराशाजनक रहे। इससे निवेशकों का मनोबल कमजोर हुआ है।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

5- मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर ओवरवैल्यूड

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के कई शेयर ओवरवैल्यूड हैं, जिससे बाजार में चिंता बनी हुई है। कुछ एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों से निवेशकों को सतर्क रहने तक के लिए कहा है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

6- सोने में बढ़ता निवेश

शेयर मार्केट में अस्थिरता के चलते निवेशक सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। खासकर गोल्ड ईटीएफ की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है। इसके चलते बाजार पर दबाव है।

Image credits: freepik

12 Feb : लकी होगा बुधवार अगर पास हैं ये 6 Stocks, आखिरी दो से बचके!

शेयर खरीदो और पाओ 110 रुपए, भर-भरकर डिविडेंड बांट रही ये कंपनी

₹400 का सरकारी शेयर भर देगा खजाना! क्या आपके पास है?

कहर ढाएगा यह Sugar Stock, कमाई कराएगा धुआंधार! नोट कर लें टारगेट