Hindi

Railway का धाकड़ स्टॉक, रिटर्न देगा छप्पड़फाड़! ब्रोकरेज लट्टू

Hindi

Railway Stock में जबरदस्त तेजी

मंगलवार, 11 फरवरी को IRCTC ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। जिसमें मुनाफा करीब 14% तक बढ़ गया है। कंपनी ने 3 रुपए का डिविडेंड देना की घोषणा की है, जिससे शेयर में उछाल है।

Image credits: Pexels
Hindi

IRCTC Share Price

बुधवार, दोपहर 2.30 बजे तक आईआरसीटीसी का शेयर 0.95% की तेजी के साथ 758.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, एक समय शेयर 722.05 पर पहुंच गया, जो इसका नया 52 वीक लो है।

Image credits: Pexels
Hindi

IRCTC Share Price Target

तीसरी तिमाही में शानदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म Macquarie IRCTC के शेयर पर बुलिश हैं। इस पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग मेंटेन करते हुए टारगेट प्राइस 900 रुपए दिया है।

Image credits: Pexels
Hindi

IRCTC Share Return

पिछले 1 साल से आईआरसीटीसी का शेयर निगेटिव रिटर्न दे रहा है। एक साल में निवेशकों को 15 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है। 6 महीने में करीब 17 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Image credits: Freepik
Hindi

IRCTC Q3 Result

IRCTC दिसंबर तिमाही के लिए अपने कंसो मुनाफे में 13.7% की रिकॉर्ड ग्रोथ हासिल की है। कंपनी का शुद्ध लाभ 341 करोड़ रुपए है, जो पिछली समान तिमाही में 300 करोड़ रुपए था।

Image credits: Freepik@dudedsgn
Hindi

IRCTC का रेवेन्यू बढ़ा

IRCTC ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू 10% बढ़कर 1,224.7 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,115.5 करोड़ रुपए था।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

IRCTC Dividend

दिसंबर तिमाही रिजल्ट के बाद IRCTC ने निवेशकों को 2 रुपए प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले स्टॉक के लिए 3 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। जिसकी रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

TATA के इस शेयर का जलवा है BOSS! बाजार क्रैश पर इसने कराई ऐश

20% उछल रॉकेट बने ये 2 Stock, गिरावट में भी मलाई काट रहे ये 10 शेयर

दबाकर रिटर्न देगा यह Hotel Stock, आज लगाया दांव तो होगी मौज!

फुल पैसा वसूल हैं 7 STOCKS, तुरंत करें BUY, मिलेगा बंपर रिटर्न!