बुधवार, 12 फरवरी को शेयर बाजार में गिरावट के बीच टाटा का एक शेयर धूम मचा रहा है। इस शेयर में निवेश करने वालों की मौज हो गई है। यह शेयर टाटा स्टील (Tata Steel) है।
Image credits: Freepik@elef89
Hindi
Tata Steel Share Price
12 फरवरी को टाटा स्टील का शेयर दोपहर 1 बजे तक 2.03% की तेजी के साथ 132.75 रु के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार को स्टॉक 130.11 रु के पिछले क्लोजिंग की तुलना में 129.35 रु पर खुला
Image credits: Our own
Hindi
टाटा स्टील शेयर का रिटर्न
टाटा स्टील के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है। इसमें पैसा लगाने वालों को 4.12% का नुकसान हुआ है।
Image credits: Freepik@toia
Hindi
Tata Steel Share Performance
टाटा स्टील शेयर ने निवेशकों को पिछले 5 दिनों में 1% का नुकसान करवाया है। पिछले एक महीने में शेयर में 7.17% की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में इसमें 13.36% गिरावट आई है।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
Tata Steel Share High Level
टाटा स्टील लिमिटेड शेयर का 52 वीक हाई लेवल 184.60 रुपए और 52 वीक लो लेवल 122.62 रुपए था। बुधवार को इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,45,90,461 था।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
टाटा स्टील लिमिटेड मार्केट कैप
बुधवार के कारोबार के दौरान टाटा स्टील लिमिटेड का मार्केट कैप बढ़कर 1,64,533 करोड़ रुपए हो गया है। इसका P/E 58.1 है। मौजूदा समय में कंपनी पर कुल 99,392 करोड़ का कर्ज है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।