Hindi

इग्नोर तो नहीं कर रहे ये PSU पावर स्टॉक, छापने वाला है अकूत पैसा!

Hindi

धूम मचाएगा सरकारी पावर कंपनी का शेयर

नवरत्न कंपनी NLC India Ltd पावर सेक्टर की दमदार कंपनी है। यह लिग्नाइट माइनिंग का काम भी करती है। 11 फरवरी को Q3 रिजल्ट जारी होने के बाद ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश हैं।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

NLC India Share Price

यह पावर स्टॉक गुरुवार, 13 फरवरी की सुबह 10 बजे तक हरे निशान पर 205 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है, जो इसके हाई लेवल से करीब 35% तक नीचे है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

NLC India Share क्यों खरीदें

ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने NLC India के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। पावर जेनरेशन कैपेसिटी में सुधार, बेहतरीन Q3 रिजल्ट, कैपेसिटी एक्सपेंशन से तेजी आने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

NLC India Share Price Target

इलारा कैपिटल ने इस शेयर पर BUY रेटिंग मेंटेन करते हुए इसका टारगेट प्राइस 320 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 60% अधिक है। बता दें कि ब्रोकरेज ने पहले 373 रुपए का टारगेट दिया था

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

NLC India कितनी मजबूत कंपनी

इलारा कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 39% तक बढ़ा है। EBITDA में 105% ग्रोथ हुई है। कंपनी का मार्जिन 41% और नेट प्रॉफिट में 174% बढ़ा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

NLC India की क्षमता

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने NUPPL GTPP यूनिट 660 MW का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया है। इसके यूनिट 2-3 को अक्टूबर तक ऑपरेशनल होने की उम्मीद है। पावर जेनरेशन कैपेसिटी 6731 MW है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@creativaimages

लो जी! Valentine's Day से पहले सस्ता हो गया Gold, जान लें आज का रेट

Valentines Day : GF संग सस्ते में हवाई सफर, ये 2 कंपनियां दे रहीं मौका

कितनी पैसेवाली हैं कलेशी औरत के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा

Railway का धाकड़ स्टॉक, रिटर्न देगा छप्पड़फाड़! ब्रोकरेज लट्टू