Hindi

Valentines Day: GF संग सस्ते में हवाई सफर, ये 2 कंपनियां दे रहीं मौका

Hindi

2 पैसेंजर की बुकिंग पर 50% डिस्काउंट

वेलेंटाइन डे के खास मौके पर एयरलाइंस कंपनियां कपल्स के लिए स्पेशल ऑफर लाई हैं। Indigo एयरलाइंस ने 2 पैसेंजर की बुकिंग पर बेस फेयर में 50% डिस्काउंट ऑफिर किया है।

Image credits: X-IndiGo
Hindi

जानें कब तक है Indigo का ये ऑफर

इंडिगो एयरलाइन का ये ऑफर सीमित समय के लिए है। 50% छूट का ये ऑफर उन्हीं को मिलेगा, जो 16 फरवरी की रात 12 बजे तक बुकिंग करेंगे।

Image credits: X-IndiGo
Hindi

कब की होनी चाहिए यात्रा की डेट

इंडिगो का ये ऑफर कुछ चुनिंदा और डोमेस्टिक रूट्स पर ही मिलेगा। इसके लिए यात्रा की तारीख बुकिंग डेट से कम से कम 15 दिन आगे की होनी चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

14 फरवरी को फ्लैश सेल में 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट

इसके अलावा Indigo 14 फरवरी को 'फ्लैश सेल' भी आयोजित कर रही है, जिसमें वेबसाइट या ऐप ऐप से की गई पहली 500 बुकिंग पर किराए में 10% की छूट एक्स्ट्रा मिलेगी।

Image credits: unsplush
Hindi

किस दिन मिलेगा 10% वाला एक्स्ट्रा डिस्काउंट

10% की एक्स्ट्रा छूट वाला ये ऑफर वेलेंटाइन डे की रात 8 बजे से रात 11:59 तक चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर ही वैलिड होगा।

Image credits: freepik
Hindi

एयर इंडिया का भी शानदार ऑफर

इसके अलावा, एयर इंडिया भी पैसेंजर के लिए शानदार ऑफर लाई है। इसके तहत पार्टनर के साथ टिकट बुक करने पर डोमेस्टिक रूट्स पर 10% तक छूट मिलेगी। ऑफर 11 से 14 फरवरी तक मिलेगा।

Image credits: unsplush

कितनी पैसेवाली हैं कलेशी औरत के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा

Railway का धाकड़ स्टॉक, रिटर्न देगा छप्पड़फाड़! ब्रोकरेज लट्टू

TATA के इस शेयर का जलवा है BOSS! बाजार क्रैश पर इसने कराई ऐश

20% उछल रॉकेट बने ये 2 Stock, गिरावट में भी मलाई काट रहे ये 10 शेयर