Hindi

₹5000 जाएगा यह Defence Stock ! ब्रोकरेज ने कहा तुरंत करें BUY

Hindi

डिफेंस स्टॉक दिखाएगा दम

बाजार में कमजोर सेंटीमेंट के बीच ब्रोकरेज फर्म्स डिफेंस सेक्टर के दिग्गज स्टॉक Hindustan Aeronautics पर बुलिश हैं। कंपनी इंडियन एयरफोर्स के लिए तेजस जैसे फाइटर जेट्स बनाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

HAL Share Price

गुरुवार, 13 फरवरी को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में जबरदस्त उछाल है। यह शेयर करीब 2% की बढ़त के साथ 3,658 रुपए पर कारोबार कर रही है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

HAL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने लॉन्ग टर्म में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट 5,902 रुपए से घटाकर 4,887 रु कर दिया है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

Hindustan Aeronautics Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने दिसंबर तिमाही के शानदार रिजल्ट के बाद HAL पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 5,000 रुपए कर दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 38% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयर का टारगेट

ICICI सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर अपनी ADD रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 4,660 रुपए से घटाकर 4065 रुपए कर दिया है, जो करंट प्राइस से 12% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

HAL Share Performance

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर गुरुवार, 13 फरवरी को इंट्राडे में 4% तक ऊपर गया। पिछले एक महीने में शेयर का परफॉर्मेंस सपाट रहा है। तीन महीने में 8.61%, 6 महीने में 20.92% गिरा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Hindustan Aeronautics Share Return

पिछले एक साल में एचएएल शेयर ने 27.13% का रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 5,675 रुपए और 52 वीक 2,855 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@freelancerparvej

Kiss Day पर GF को देना है Gold! जान लें 1 हफ्ते में कहां पहुंचा सोना

जल्दी बनना है मालामाल, इन 7 शेयर पर लगाओ दांव!

18% तेजी, बुलेट बना IT कंपनी का शेयर..इन 10 Stock ने भी छाप दिए पैसे

पैसा उगलेगा FMCG STOCK, हर शेयर पर होगा 1000 रुपए का Profit!