बाजार में कमजोर सेंटीमेंट के बीच ब्रोकरेज फर्म्स डिफेंस सेक्टर के दिग्गज स्टॉक Hindustan Aeronautics पर बुलिश हैं। कंपनी इंडियन एयरफोर्स के लिए तेजस जैसे फाइटर जेट्स बनाती है।
गुरुवार, 13 फरवरी को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में जबरदस्त उछाल है। यह शेयर करीब 2% की बढ़त के साथ 3,658 रुपए पर कारोबार कर रही है।
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने लॉन्ग टर्म में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट 5,902 रुपए से घटाकर 4,887 रु कर दिया है।
ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने दिसंबर तिमाही के शानदार रिजल्ट के बाद HAL पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 5,000 रुपए कर दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 38% ज्यादा है।
ICICI सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर अपनी ADD रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 4,660 रुपए से घटाकर 4065 रुपए कर दिया है, जो करंट प्राइस से 12% ज्यादा है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर गुरुवार, 13 फरवरी को इंट्राडे में 4% तक ऊपर गया। पिछले एक महीने में शेयर का परफॉर्मेंस सपाट रहा है। तीन महीने में 8.61%, 6 महीने में 20.92% गिरा है।
पिछले एक साल में एचएएल शेयर ने 27.13% का रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 5,675 रुपए और 52 वीक 2,855 रुपए है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।