14 Feb: शुभ होगा शुक्रवार अगर पास हैं ये 6 शेयर! 1 दे सकता है झटका
Business News Feb 13 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Freepik
Hindi
1. UltraTech Cement
अल्ट्राटेक सीमेंट ने तमिलनाडु के करूर यूनिट में अतिरिक्त 0.6 MTPA स्लैग-बेस्ड ग्राइंडिंग क्षमता शुरू कर दी है। प्लांट की कुल क्षमता 3.30 MTPA है। गुरुवार को शेयर 11,506 पर बंद हुए।
Image credits: Freepik@dudedsgn
Hindi
2. Hindalco
दिसंबर तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 74.6% बढ़कर 1,463 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 838 करोड़ था। कंपनी की आय 17.2% बढ़कर 23,776 करोड़ हो गया है।
Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi
3. Mahindra Lifespaces
महिंद्रा लाइफस्पेसेज राइट्स इक्विटी के जरिए 1,500 करोड़ जुटाएगी। एक्सचेंज को कंपनी ने बताया कि 13 फरवरी को बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है। गुरुवार को शेयर 356.35 रु पर बंद।
Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi
4. Afcons Infra
कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि दिसंबर तिमाही में कुल आय 3,182 करोड़ से बढ़कर 3,332 करोड़ रुपए हो गई है। एबिटडा 393 करोड़ से बढ़कर 448 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi
5. Bank of Baroda
सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने गुरुवार को बताया कि बैंक के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट से 8,500 करोड़ जुटाने को मंजूरी दे दी है। 13 फरवरी को शेयर 210.78 रुपए पर बंद।
Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi
6. Manappuram Finance
गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि दिसंबर तिमाही मुनाफा 5.8% बढ़कर 453.4 करोड़ पहुंच गया है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 13.7% बढ़कर 1,160.9 करोड़ हो गई है।
Image credits: Freepik@artpik
Hindi
7. United Breweries
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया, दिसंबर तिमाही में मुनाफा गिरकर 38.3 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 84.9 करोड़ था। कंपनी की आय 9.6% बढ़कर 1,998.4 करोड़ रही।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
Disclaimer
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।