अल्ट्राटेक सीमेंट ने तमिलनाडु के करूर यूनिट में अतिरिक्त 0.6 MTPA स्लैग-बेस्ड ग्राइंडिंग क्षमता शुरू कर दी है। प्लांट की कुल क्षमता 3.30 MTPA है। गुरुवार को शेयर 11,506 पर बंद हुए।
दिसंबर तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 74.6% बढ़कर 1,463 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 838 करोड़ था। कंपनी की आय 17.2% बढ़कर 23,776 करोड़ हो गया है।
महिंद्रा लाइफस्पेसेज राइट्स इक्विटी के जरिए 1,500 करोड़ जुटाएगी। एक्सचेंज को कंपनी ने बताया कि 13 फरवरी को बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है। गुरुवार को शेयर 356.35 रु पर बंद।
कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि दिसंबर तिमाही में कुल आय 3,182 करोड़ से बढ़कर 3,332 करोड़ रुपए हो गई है। एबिटडा 393 करोड़ से बढ़कर 448 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने गुरुवार को बताया कि बैंक के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट से 8,500 करोड़ जुटाने को मंजूरी दे दी है। 13 फरवरी को शेयर 210.78 रुपए पर बंद।
गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि दिसंबर तिमाही मुनाफा 5.8% बढ़कर 453.4 करोड़ पहुंच गया है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 13.7% बढ़कर 1,160.9 करोड़ हो गई है।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया, दिसंबर तिमाही में मुनाफा गिरकर 38.3 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 84.9 करोड़ था। कंपनी की आय 9.6% बढ़कर 1,998.4 करोड़ रही।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।