ICICI प्रूडेंशियल के एसेट अलोकेटर फंड ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
2003 में लॉन्च हुए ICICI प्रूडेंशियल के एसेट अलोकेटर फंड ने बीते 21 साल में निवेशकों को 12% से भी ज्यादा कम्पाउंड इंटरेस्ट की दर से रिटर्न दिया है।
अगर किसी शख्स ने 2003 में ICICI Prudential Asset Allocator Fund में 1 लाख रुपए लगाकर अब तक उसे होल्ड किया होगा, तो उसकी रकम बढ़कर 11,10,800 रुपए हो चुकी है।
यानी पिछले 21 साल में इस फंड ने निवेशकों की रकम को 11 गुना बढ़ा दिया है। फिलहाल इसकी NAV 111.08 रुपए चल रही है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट एलोकेटर फंड इक्विटी के अलावा डेट और गोल्ड में निवेश करता है।
ICICI Prudential Asset Allocator Fund का कुल साइज 22108.94 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं, एक्सपेंस रेश्यो 1.17% है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट एलोकेटर फंड ने 10 साल में 222.72% रिटर्न दिया है। वहीं, शुरुआत से अब तक ये 1010.83% का रिटर्न दे चुका है।