अंबानी ने छोटे बेटे-बहू को गिफ्ट किया दुबई का आलीशान विला
मुकेश-नीता अंबानी ने जुलाई, 2024 में छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की। शादी के बाद उन्होंने बेटे-बहू को दुबई में स्थित एक आलीशान विला गिफ्ट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
10 कमरों वाले इस विला में प्राइवेट समुद्र तट भी
दुबई में समंदर किनारे बना ये शानदार विला 26000 स्क्ववेयर फीट में फैला है। इस विला में 10 कमरों के अलावा बैकसाइड में 70 मीटर का प्राइवेट समुद्र तट भी है।
Image credits: Emirates Women
Hindi
कितनी है Ambani के इस शानदार विला की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी के इस लग्जरी विला की कीमत 650 करोड़ रुपए आंकी गई है। माना जाता है कि ये दुबई की दूसरी सबसे बड़ी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है।
Image credits: Facebook
Hindi
अंबानी के दुबई विला में 7 स्पा और 2 स्विमिंग पूल भी
दुबई के पाम जुमेराह स्थित इस आलीशान विला को मुकेश अंबानी ने अप्रैल, 2022 में खरीदा था। इस घर में 7 स्पा और दो स्विमिंग पूल भी हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
इटैलियन मार्बल से बना है ये खूबसूरत Villa
अनंत-राधिका अंबानी के इस खूबसूरत विला को इटैलियन मार्बल से बनाया गया है। रॉयल पेंटिंग्स इस घर की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
आलीशान महल वाली फीलिंग देता है घर का इंटीरियर
अंबानी के इस विला में लगे सभी तरह के फर्नीचर को अलग-अलग जगहों से लाकर लगाया गया है। घर का इंटीरियर डिजाइन किसी आलीशान महल वाली फीलिंग देता है।
Image credits: Facebook
Hindi
महीनेभर पहले ही हुई अनंत-राधिका की शादी
बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई, 2024 को मुंबई में हुई। शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर और इटली से फ्रांस के बीच क्रूज पर हुए।