पोर्टफोलियो में नहीं रखा यह Power Stock तो क्या रखा, जल्द छापेगा पैसा!
Business News Mar 13 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:pexels
Hindi
गर्मी में पावर सेक्टर के स्टॉक फोकस में
इस बार भयंकर गर्मी पड़ने की आशंका है। इस दौरान पावर सेक्टर के स्टॉक्स फोकस में है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने सरकारी पावर फाइनेंसिंग कंपनी REC पर रिपोर्ट जारी की है।
Image credits: pexels
Hindi
REC Share खरीदने की सलाह
Macquarie का मानना है कि साल 2030 तक आरईसी का लोन बुक असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10 लाख करोड़ रुपए के भी पार जा सकता है। जिसका असर इस शेयर पर देखने को मिल सकता है।
Image credits: freepik@pvproductions
Hindi
REC Limited का फ्यूचर कैसा है
आरईसी ने पिछले दो साल में 3.98 लाख करोड़ रुपए का MOU साइन किया है। इसमें 1.9 लाख करोड़ सैंक्शन भी हो चुका है। बाकी 2026 तक हो सकता है। कंपनी के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।
Image credits: Freepik@karandaev
Hindi
REC Share Price
पीएसयू पावर स्टॉक REC गुरुवार, 13 फरवरी 2025 को हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। दोपहर 1 बजे तक शेयर 1.40% तेजी के साथ 407.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi
REC Share Price Target
मैक्वॉयरी ने सभी फैक्टर्स को देखते हुए इस शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 700 रुपए दिया है। इस तरह शेयर 70% तक का रिटर्न दे सकता है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
REC Share High Level
आरईसी शेयर ने जुलाई 2024 में अपना लाइफ टाइम हाई 654 रुपए के लेवल पर पहुंचा था। जहां से करीब 40% करेक्ट होकर ट्रेड कर रहा है। यह शेयर फरवरी 2025 में 357 रुपए तक आ गया था।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।