क्या ट्रेन में होली खेल सकते हैं? जान लें रेलवे का नियम
Hindi

क्या ट्रेन में होली खेल सकते हैं? जान लें रेलवे का नियम

होली पर ट्रेन में सफर
Hindi

होली पर ट्रेन में सफर

होली के त्योहार पर बहुत से लोग घर आ रहे हैं। सभी ट्रेनें खचाखच भरी हैं। कुछ लोग तो 14 मार्च होली वाले दिन भी ट्रेन में ही सफर करते रहेंगे।

Image credits: Freepik@EyeEm
होली पर स्पेशल ट्रेनें
Hindi

होली पर स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने भारी भीड़ को देखते हुए होली के फेस्टिवल पर घर-गांव जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया है। जिसमें टिकट आसानी से पा सकते हैं।

Image credits: Pexels
ट्रेन में होली खेलने का नियम
Hindi

ट्रेन में होली खेलने का नियम

होली वाले दिन अगर ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो होली खेल सकते हैं या नहीं, इसका नियम जरूर जान लेना चाहिए, ताकि किसी तरह की दिक्कतें न हो।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या ट्रेन में होली खेल सकते हैं

भारतीय रेलवे का नियम कहता है कि ट्रेन में होली नहीं खेल सकते हैं। ट्रेन के अंदर होली खेलने पर सजा या जुर्माना हो सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

ट्रेन में हुड़दंग की भी मनाही

ट्रेन के अंदर सिर्फ होली खेलने ही नहीं हुड़दंग मचाने, तेज आवाज में गाने बजाना, डांस करना या गंदगी फैलाने पर भी एक्शन लिया जा सकता है। 1 साल की सजा या जुर्माना हो सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

ट्रेन में पिचकारी मार सकते हैं या नहीं

अगर कोई ट्रेन के अंदर पिचकारी में रंग-पानी भरकर किसी पर फेंकता है तो उस पर भारतीय रेलवे जुर्माना लगा सकता है। इसके अलावा जेल भी भेजा जा सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

ट्रेन पैसेंजर को न लगाएं रंग

ट्रेन में सफर कर रहे पैसेंजर को अगर जबरदस्ती रंग लगाते हैं तो यह रेलवे के नियमों का उल्लंघन है। यात्रियों की सुरक्षा खतरे में डालने पर 5 साल की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है।

Image credits: Pexels

Gold Price : सोने की कीमतों ने की होली बेरंग! आज इतना महंगा हुआ गोल्ड

Stocks to Watch 13 March: 8 शेयर हैं पास तो गुरुवार को होगी जोरदार कमाई!

न Google, न Facebook, सैलरी देने में सबकी बाप ये कंपनी, नाम नहीं जानोगे!

AC खरीदो न खरीदो, एसी वाला शेयर जरूर खरीद लेना, गर्मी में Cool रहेगी जेब!