होली के त्योहार पर बहुत से लोग घर आ रहे हैं। सभी ट्रेनें खचाखच भरी हैं। कुछ लोग तो 14 मार्च होली वाले दिन भी ट्रेन में ही सफर करते रहेंगे।
भारतीय रेलवे ने भारी भीड़ को देखते हुए होली के फेस्टिवल पर घर-गांव जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया है। जिसमें टिकट आसानी से पा सकते हैं।
होली वाले दिन अगर ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो होली खेल सकते हैं या नहीं, इसका नियम जरूर जान लेना चाहिए, ताकि किसी तरह की दिक्कतें न हो।
भारतीय रेलवे का नियम कहता है कि ट्रेन में होली नहीं खेल सकते हैं। ट्रेन के अंदर होली खेलने पर सजा या जुर्माना हो सकता है।
ट्रेन के अंदर सिर्फ होली खेलने ही नहीं हुड़दंग मचाने, तेज आवाज में गाने बजाना, डांस करना या गंदगी फैलाने पर भी एक्शन लिया जा सकता है। 1 साल की सजा या जुर्माना हो सकता है।
अगर कोई ट्रेन के अंदर पिचकारी में रंग-पानी भरकर किसी पर फेंकता है तो उस पर भारतीय रेलवे जुर्माना लगा सकता है। इसके अलावा जेल भी भेजा जा सकता है।
ट्रेन में सफर कर रहे पैसेंजर को अगर जबरदस्ती रंग लगाते हैं तो यह रेलवे के नियमों का उल्लंघन है। यात्रियों की सुरक्षा खतरे में डालने पर 5 साल की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है।