बुधवार, 12 मार्च को एक कॉर्पोरेट ट्रैकर ने बताया कि पिछले साल 2024 में साउथ कोरिया की टॉप कंपनियों में आउट साइड डायरेक्टर्स की एवरेज सैलरी मामले में सैमसंग पहले नंबर पर रही।
CEO Score के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2024 में हर बाहरी डायरेक्टर को एवरेज 183.3 मिलियन वॉन यानी 126,000 अमेरिकी डॉलर का पेमेंट किया है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आउटसाइडर डायरेक्टर्स को जो भुगतान किया है, वो मार्केट कैप के आधार पर साउथ कोरिया के टॉप 500 फर्म में से सर्वे की गई 247 कंपनियों में सबसे ज्यादा है।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 9.8% डाउन है। कुल सैलरी और एनुअल एवरेज संख्या से डिवाइड कर सैलरी निकाली गई है।
एसके टेलीकॉम कंपनी 156.8 मिलियन वॉन की एवरेज सैलरी देने वाली दूसरी कंपनी रही। एसके हाइनिक्स इंक ने 153.7 मिलियन वॉन, एसके कॉप ने 152 मिलियन एसके स्क्वायर ने 146 मिलियन वॉन दिए
पिछले साल कुल 29 कंपनियों ने अपने बाहर से आए डायरेक्टर्स को एवरेज 100 मिलियन वॉन या उससे ज्यादा एनुअल सैलरी दिया। उनमें से 26 सैमसंग, एसके, हुंडई मोटर, LG की सहयोगी थी।
साउथ कोरिया की टॉप 4 कंपनियों में 13 सहयोगियों के साथ सैमसंग ग्रुप बाहरी डायरेक्टर सैलरी में टॉप पर रही। दूसरे नंबर पर SK ग्रुप 9, हुंडई मोटर और LG की 2-2 सहयोगी कंपनियां लिस्ट में