न Google, न Facebook, सैलरी देने में सबकी बाप ये कंपनी,नाम नहीं जानोगे
Hindi

न Google, न Facebook, सैलरी देने में सबकी बाप ये कंपनी,नाम नहीं जानोगे

सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनी
Hindi

सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनी

बुधवार, 12 मार्च को एक कॉर्पोरेट ट्रैकर ने बताया कि पिछले साल 2024 में साउथ कोरिया की टॉप कंपनियों में आउट साइड डायरेक्टर्स की एवरेज सैलरी मामले में सैमसंग पहले नंबर पर रही।

Image credits: Freepik
Samsung सैलरी देने में नंबर-1
Hindi

Samsung सैलरी देने में नंबर-1

CEO Score के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2024 में हर बाहरी डायरेक्टर को एवरेज 183.3 मिलियन वॉन यानी 126,000 अमेरिकी डॉलर का पेमेंट किया है।

Image credits: Getty
टॉप कंपनियों में सैमसंग सबसे आगे
Hindi

टॉप कंपनियों में सैमसंग सबसे आगे

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आउटसाइडर डायरेक्टर्स को जो भुगतान किया है, वो मार्केट कैप के आधार पर साउथ कोरिया के टॉप 500 फर्म में से सर्वे की गई 247 कंपनियों में सबसे ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

Salary कैसे तय की गई

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 9.8% डाउन है। कुल सैलरी और एनुअल एवरेज संख्या से डिवाइड कर सैलरी निकाली गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली दूसरी कंपनी

एसके टेलीकॉम कंपनी 156.8 मिलियन वॉन की एवरेज सैलरी देने वाली दूसरी कंपनी रही। एसके हाइनिक्स इंक ने 153.7 मिलियन वॉन, एसके कॉप ने 152 मिलियन एसके स्क्वायर ने 146 मिलियन वॉन दिए

Image credits: Freepik
Hindi

टॉप चार कंपनियां कौन सी

पिछले साल कुल 29 कंपनियों ने अपने बाहर से आए डायरेक्टर्स को एवरेज 100 मिलियन वॉन या उससे ज्यादा एनुअल सैलरी दिया। उनमें से 26 सैमसंग, एसके, हुंडई मोटर, LG की सहयोगी थी।

Image credits: Freepik
Hindi

किस कंपनी के कितनी सहयोगी

साउथ कोरिया की टॉप 4 कंपनियों में 13 सहयोगियों के साथ सैमसंग ग्रुप बाहरी डायरेक्टर सैलरी में टॉप पर रही। दूसरे नंबर पर SK ग्रुप 9, हुंडई मोटर और LG की 2-2 सहयोगी कंपनियां लिस्ट में

Image credits: Freepik

AC खरीदो न खरीदो, एसी वाला शेयर जरूर खरीद लेना, गर्मी में Cool रहेगी जेब!

9% टूटा हेल्थकेयर कंपनी का शेयर,होली से पहले 10 Stock ने निकाला दिवाला

Airtel Share के लिए बूस्टर डोज बनेगा Starlink Deal, भरेगा ऊंची उड़ान!

होली से पहले बाजार लाल, पर इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल