Stocks to Watch : ये 8 शेयर हैं पास तो गुरुवार को होगी जोरदार कमाई!
Hindi

Stocks to Watch : ये 8 शेयर हैं पास तो गुरुवार को होगी जोरदार कमाई!

Hindi

1. NTPC Green Share

NTPC ग्रीन लिमिटेड की सब्सिडियरी NTPC Renewable Energy ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि एमपी के शाहजापुर सोलर प्रोजेक्ट के दूसरे हिस्से में 50 मेगावाट का काम शुरू हो गया है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

2. BEL Share

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने बुधवार, 12 मार्च को बतायाकि उसे इंडियन एयरफोर्स को अश्विनी रडार की सप्लाई और सर्विसेज के लिए रक्षा मंत्रालय से 2,463 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

3. Waaree Renewable Share

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी वॉरी रेन्यूबल की लॉन्ग और शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटी को केयर रेटिंग्स की ओर से अपग्रेड किया गया है। बुधवार को शेयर 1.43% बढ़कर 814.30 रुपए पर बंद हुआ

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

4-5. BSNL-MTNL Share

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL और MTNL की संपत्तियों को मानेटाइज करने से भारत सरकार को अब तक 13,000 करोड़ की कमाई हुई है। MTNL से 2,134 करोड़ और BSNL से 2,387 करोड़ मिले।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

6. Mishra Dhatu Nigam Ltd Share

मिश्र धातु निगम लिमिटेड ने बताया कि 20 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार हो सकता है। बुधवार को शेयर 265.40 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

7. Atishay Ltd Share

बुधवार को कंपनी ने बताया कि ओडिशा सरकार से उसे पीवीसी को-ब्रांडेड आयुष्मान कार्ड की प्रिंटिंग और डिलीवरी का ऑर्डर मिला है। बुधवार को शेयर 1.63% गिरकर 151 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

8. Premier Explosives Share

प्रीमियम एक्सप्लोसिव ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि एक इंटरनेशनल कंपनी से 21.45 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, जिसे 5 महीने में पूरा करना है। बुधवार को शेयर 322.70 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

न Google, न Facebook, सैलरी देने में सबकी बाप ये कंपनी, नाम नहीं जानोगे!

AC खरीदो न खरीदो, एसी वाला शेयर जरूर खरीद लेना, गर्मी में Cool रहेगी जेब!

9% टूटा हेल्थकेयर कंपनी का शेयर,होली से पहले 10 Stock ने निकाला दिवाला

Airtel Share के लिए बूस्टर डोज बनेगा Starlink Deal, भरेगा ऊंची उड़ान!