NTPC ग्रीन लिमिटेड की सब्सिडियरी NTPC Renewable Energy ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि एमपी के शाहजापुर सोलर प्रोजेक्ट के दूसरे हिस्से में 50 मेगावाट का काम शुरू हो गया है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने बुधवार, 12 मार्च को बतायाकि उसे इंडियन एयरफोर्स को अश्विनी रडार की सप्लाई और सर्विसेज के लिए रक्षा मंत्रालय से 2,463 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी वॉरी रेन्यूबल की लॉन्ग और शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटी को केयर रेटिंग्स की ओर से अपग्रेड किया गया है। बुधवार को शेयर 1.43% बढ़कर 814.30 रुपए पर बंद हुआ
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL और MTNL की संपत्तियों को मानेटाइज करने से भारत सरकार को अब तक 13,000 करोड़ की कमाई हुई है। MTNL से 2,134 करोड़ और BSNL से 2,387 करोड़ मिले।
मिश्र धातु निगम लिमिटेड ने बताया कि 20 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार हो सकता है। बुधवार को शेयर 265.40 रु पर बंद।
बुधवार को कंपनी ने बताया कि ओडिशा सरकार से उसे पीवीसी को-ब्रांडेड आयुष्मान कार्ड की प्रिंटिंग और डिलीवरी का ऑर्डर मिला है। बुधवार को शेयर 1.63% गिरकर 151 रुपए पर बंद हुआ।
प्रीमियम एक्सप्लोसिव ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि एक इंटरनेशनल कंपनी से 21.45 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, जिसे 5 महीने में पूरा करना है। बुधवार को शेयर 322.70 रु पर बंद।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।