अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दमदार नतीजों के बाद महारत्न PSU कंपनी BHEL पर एक्सपर्ट्स ने बड़ा टारगेट दिया है। दो विदेशी ब्रोकरेज हाउसेस ने इस पर अपनी अलग-अलग रिपोर्ट पेश की है।
बुधवार, 29 जनवरी को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में करीब 6% से ज्यादा की तेजी आई। ये शेयर 6.56% की जोरदार उछाल के साथ 199.92 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने भेल के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट 352 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 88% तक ज्यादा है।
मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, भेल का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 32% YoY बढ़ गया है, जो अनुमान से बेहतर है। EBITDA भी 3 अरब तक पहुंच गया है। पावर-इंडस्ट्री सेगमेंट का रेवेन्यू 32-33% बढ़ा है।
हालांकि, ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भेल के शेयर को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर की रेटिंग घटा दी है। इसका टारगेट प्राइस 205 रुपए से घटाकर 166 रुपए कर दिया है।
CLSA के अनुसार, L&T के थर्मल पावर इक्विपमेंट सेगमेंट में एंट्री से भेल के मार्केट डॉमिनेंस पर सवाल उठे हैं। कमजोर मार्जिन से FY25-27 के EPS अनुमान में 3 से 8% तक की कटौती की गई है।
दिसंबर तिमाही में भेल को 134.7 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है, जो पिछले साल की समान तिमाही में सिर्फ 60.3 करोड़ रुपए ही था। मतलब मुनाफा 123% तक बढ़ा है।
दिसंबर तिमाही में भेल की आय 5,599.63 करोड़ से बढ़कर 7,385 करोड़ रुपए हो गई। जिसका असर शेयरों पर देखने को मिल रहा है। EBITDA 216.5 करोड़ से बढ़कर 304.2 करोड़ हो गया है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)