Hindi

डबल करा देगा पैसा! इस PSU शेयर पर लट्टू हुए एक्सपर्ट्स

Hindi

महारत्न कंपनी का शेयर बनाएगा पैसा

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दमदार नतीजों के बाद महारत्न PSU कंपनी BHEL पर एक्सपर्ट्स ने बड़ा टारगेट दिया है। दो विदेशी ब्रोकरेज हाउसेस ने इस पर अपनी अलग-अलग रिपोर्ट पेश की है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

BHEL Share Price

बुधवार, 29 जनवरी को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में करीब 6% से ज्यादा की तेजी आई। ये शेयर 6.56% की जोरदार उछाल के साथ 199.92 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

BHEL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने भेल के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट 352 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 88% तक ज्यादा है।

Image credits: freepik
Hindi

BHEL शेयर पर ब्रोकरेज की राय

मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, भेल का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 32% YoY बढ़ गया है, जो अनुमान से बेहतर है। EBITDA भी 3 अरब तक पहुंच गया है। पावर-इंडस्ट्री सेगमेंट का रेवेन्यू 32-33% बढ़ा है।

Image credits: freepik
Hindi

भेल शेयर पर निगेटिव रिपोर्ट

हालांकि, ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भेल के शेयर को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर की रेटिंग घटा दी है। इसका टारगेट प्राइस 205 रुपए से घटाकर 166 रुपए कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

BHEL Share का टारगेट क्यों घटाया

CLSA के अनुसार, L&T के थर्मल पावर इक्विपमेंट सेगमेंट में एंट्री से भेल के मार्केट डॉमिनेंस पर सवाल उठे हैं। कमजोर मार्जिन से FY25-27 के EPS अनुमान में 3 से 8% तक की कटौती की गई है।

Image credits: pinterest
Hindi

BHEL दिसंबर तिमाही के रिजल्ट Q3 Results

दिसंबर तिमाही में भेल को 134.7 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है, जो पिछले साल की समान तिमाही में सिर्फ 60.3 करोड़ रुपए ही था। मतलब मुनाफा 123% तक बढ़ा है।

Image credits: freepik
Hindi

BHEL का रेवेन्यू

दिसंबर तिमाही में भेल की आय 5,599.63 करोड़ से बढ़कर 7,385 करोड़ रुपए हो गई। जिसका असर शेयरों पर देखने को मिल रहा है। EBITDA 216.5 करोड़ से बढ़कर 304.2 करोड़ हो गया है।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

Image credits: freepik

सबसे ज्यादा अरबपति देने वाले दुनिया के टॉप 10 देश, किस नंबर पर भारत

कहीं टॉयलेट फ्लश, कहीं अनमैरिड पर टैक्स, अजब-गजब इन देशों के नियम

Budget से पहले घुली मिठास, रॉकेट बने इन 7 शुगर कंपनियों के शेयर

7 शेयर जो बदल देंगे किस्मत, घर बैठे होगी लाखों की कमाई! देखें List