Hindi

कहीं टॉयलेट फ्लश, कहीं अनमैरिड पर टैक्स, अजब-गजब इन देशों के नियम

Hindi

1. अनमैरिड पर टैक्स

1695 में जूलियस सीजर ने इंग्लैंड, 1702 में पीटर द ग्रेट ने रूस, 1924 में मुसोलिनी ने इटली में अनमैरिड पर बैचलर टैक्स लगाया था। अमेरिका के मिसौरी में अभी भी 1 डॉलर टैक्स लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. प्रॉस्टिट्यूटशन पर टैक्स

जर्मनी में वेश्यावृत्ति कानूनी पेशा है। इसलिए इस पर टैक्स लगता है। 2004 से प्रॉस्टिट्यूट्स को हर महीने 150 यूरो टैक्स देना पड़ता है। जर्मन सरकार को सालाना 1 मिल‍ियन यूरो मिलता है।

Image credits: Pexels
Hindi

3. ताश के पत्ते खरीदने-बेचने पर टैक्स

अमेरिका के अलबामा में ताश के पत्ते खरीदने-बेचने पर टैक्स लगता है। खरीदने वाले को 10% गड्डी, बेचने वाले को 71 रुपए चुकाने पड़ते है। ये टैक्स 54 या उससे कम पत्ते खरीदने पर लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. टायलेट फ्लश करने पर टैक्स

US के मैरीलैंड में हर घर से टॉयलेट के फ्लश का टैक्स लिया जाता है। पानी ख़र्च पर नज़र रखने सरकार हर महीने 5 डॉलर टॉयलेट फ्लश टैक्स लेती है। ये पैसा सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम में जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

5. टैटू बनवाने पर टैक्स

अमेरिकी राज्य ऑरकैंसस में टैटू बनवाने, बॉडी पियर्सिंग या इलेक्ट्रोलीसिस ट्रीटमेंट करने पर सेल्स टैक्स के तहत 6% का टैक्स देना पड़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

6. खाने में फैट पर टैक्स

डेनमार्क-हंगरी जैसे देशों ने चीज, बटर और पेस्ट्री जैसे हाई कैलरीज फूड पर सरकार फैट टैक्स लगाती है। इसके दायरे में वे सभी फूड्स आते हैं, जिनमें 2.3% से ज्यादा सेचुरेटेड फैट होता है।

Image credits: Getty
Hindi

7. जानवरों के डकार लेने पर टैक्स

न्यूजीलैंड में मवेशी डकार लेने पर टैक्स लगता है। ग्रीन हाउस गैसों की समस्या को रोकने ऐसा किया जाता है। क्योंकि न्यूजीलैंड में पशुओं की डकार का ग्रीन हाउस गैसों की समस्या अहम रोल है

Image credits: Freepik
Hindi

8. पालतू जानवरों पर टैक्स

भारत के कुछ राज्यों में अजीबो-गरीब टैक्स लगाए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2017 के अंत में पंजाब सरकार ने पालतू जानवरों पर टैक्स लगाने का ऐलान किया था। इसमें 200-500 रु टैक्स लगाया गया

Image credits: Freepik

Budget से पहले घुली मिठास, रॉकेट बने इन 7 शुगर कंपनियों के शेयर

7 शेयर जो बदल देंगे किस्मत, घर बैठे होगी लाखों की कमाई! देखें List

18% उछल रॉकेट बना केमिकल कंपनी का शेयर, इन 10 स्टॉक ने भी भरी तिजोरी

₹50 का शेयर लगा देगा पैसों की झड़ी! ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत करें BUY