Hindi

₹50 का शेयर लगा देगा पैसों की झड़ी! ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत करें BUY

Hindi

एनर्जी स्टॉक पर एक्सपर्ट बुलिश

विंड पावर का काम करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के दमदार दिसंबर तिमाही रिजल्ट बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली बुलिश हैं। इस शेयर में ओवरवेट रेटिंग देते हुए बाय की सलाह दी है

Image credits: Freepik@Sunaina
Hindi

Suzlon Share Price

सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक अभी अपने हाई लेवल से करीब 40% करेक्शन में चल रहा है। मंगलवार को शेयर 50 रुपए पर बंद हुआ था। बुधवार को बाजार खुलते ही 5% का अपर सर्किट लगा है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

सुजलॉन एनर्जी शेयर का हाई लेवल

सितंबर 2024 में सुजलॉन एनर्जी का शेयर 86 रुपए पर पहुंच गया था,जो इसका हाई लेवल भी है। 28 जनवरी को इंट्राडे में 48 रुपए से भी नीचे आ गया था। यह करेक्शन करीब 55% का है।

Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi

Suzlon Share Price Target

मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर का टारगेट प्राइस 71 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 52 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है। ऐसे में करीब 42% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सुजलॉन एनर्जी शेयर पर क्यों लगाएं दांव

मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा- कंपनी का ऑर्डर बुक 5.5GW है। चौथी तिमाही से एग्जीक्यूशन में तेजी आसकती है। FY26 में इसके ट्रैक पर आने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

विंड इंडस्ट्री में आएगा सुधार

ब्रोकरेज के अनुसार, विंड इंडस्ट्री की लैंड एक्वीजिशन की समस्या भी FY26 से सुधर सकती है। इससे ओवरऑल इंडस्ट्री को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

सुजलॉन एनर्जी का प्लान

सुजलॉन एनर्जी का 400 करोड़ का कैपेक्स का प्लान है। इसकी मदद से राजस्थान-मध्यप्रदेश में न्यू ब्लेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगेगी। मैनेजमेंट का कहना है टरबाइन्स से इन्क्वॉयरी बढ़ी है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर सोना सस्ता,जानें बाकी सिटी में Gold रेट

कौन है DeepSeek का मालिक, जिसने 24 घंटे में हिला दी पूरी दुनिया

दबाकर होगी कमाई, बस खरीदकर रख लें Tata का ये शेयर!

पहली बार हिंदी में कब छपा बजट, जानें Budget के 10 दिलचस्प Facts