विंड पावर का काम करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के दमदार दिसंबर तिमाही रिजल्ट बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली बुलिश हैं। इस शेयर में ओवरवेट रेटिंग देते हुए बाय की सलाह दी है
सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक अभी अपने हाई लेवल से करीब 40% करेक्शन में चल रहा है। मंगलवार को शेयर 50 रुपए पर बंद हुआ था। बुधवार को बाजार खुलते ही 5% का अपर सर्किट लगा है।
सितंबर 2024 में सुजलॉन एनर्जी का शेयर 86 रुपए पर पहुंच गया था,जो इसका हाई लेवल भी है। 28 जनवरी को इंट्राडे में 48 रुपए से भी नीचे आ गया था। यह करेक्शन करीब 55% का है।
मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर का टारगेट प्राइस 71 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 52 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है। ऐसे में करीब 42% तक का रिटर्न मिल सकता है।
मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा- कंपनी का ऑर्डर बुक 5.5GW है। चौथी तिमाही से एग्जीक्यूशन में तेजी आसकती है। FY26 में इसके ट्रैक पर आने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज के अनुसार, विंड इंडस्ट्री की लैंड एक्वीजिशन की समस्या भी FY26 से सुधर सकती है। इससे ओवरऑल इंडस्ट्री को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सुजलॉन एनर्जी का 400 करोड़ का कैपेक्स का प्लान है। इसकी मदद से राजस्थान-मध्यप्रदेश में न्यू ब्लेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगेगी। मैनेजमेंट का कहना है टरबाइन्स से इन्क्वॉयरी बढ़ी है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।