कौन है DeepSeek का मालिक, जिसने 24 घंटे में हिला दी पूरी दुनिया
Hindi

कौन है DeepSeek का मालिक, जिसने 24 घंटे में हिला दी पूरी दुनिया

रातोरात चर्चा में आया चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek
Hindi

रातोरात चर्चा में आया चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek

चीनी स्टार्टअप DeepSeek रातोरात सुर्खियों में आ चुका है। महज 24 घंटे में ही हर किसी की जुबां पर बस इसी की चर्चा है।

Image credits: Freepik
DeepSeek ने Nvidia जैसी कंपनी को दिया तगड़ा झटका
Hindi

DeepSeek ने Nvidia जैसी कंपनी को दिया तगड़ा झटका

Deepseek ने दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी Nvidia को एक ही झटके में करीब 50 लाख करोड़ का नुकसान पहुंचाया है।

Image credits: Freepik
कौन है इस चीनी स्टार्टअप का मालिक
Hindi

कौन है इस चीनी स्टार्टअप का मालिक

आखिर कौन है इस चीनी कंपनी Deepseek का फाउंडर और क्यों हो रही है इसकी सबसे ज्यादा चर्चा, जानते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

लियांग वेनफेंग हैं डीपसीक के फाउंडर

चीन के AI स्टार्टअप डीपसीक के फाउंडर और CEO का नाम लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कंपनी ने अपना AI चैटबॉट (डीपसीक-R1) किया रिलीज

इस स्टार्टअप ने हाल ही में अपने AI चैटबॉट (डीपसीक-R1) को रिलीज किया। रिलीज होते ही पूरी दुनिया में इसकी चर्चा होने लगी।

Image credits: freepik
Hindi

OpenAI के ChatGPT को छोड़ा पीछे

DeepSeek ने OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला फ्री ऐप बन गया।

Image credits: freepik
Hindi

सिर्फ 60 लाख डॉलर में बना दिया AI डीपसीक

लियांग वेनफेंग ने डीपसीक को बेहद कम खर्च यानी महज 60 लाख डॉलर में ही बना दिया। वहीं, चैट जीपीटी को बनाने में 6 करोड़ डॉलर से ज्यादा खर्च हुए हैं।

Image credits: freepik
Hindi

2023 में शुरू हुई लियांग वेनफेंग की कंपनी

लियांग वेनफेंग की कंपनी ने बेहद कम खर्च में इसे तैयार किया, जिसके चलते वो चर्चा में हैं। उनकी कंपनी की शुरुआत दो साल पहले 2023 में हुई।

Image credits: freepik
Hindi

कौन हैं लियांग वेनफेंग

40 साल के लियांग वेनफेंग ने 2013 में हांग्जो याकेबी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी बनाई थी। इसके दो साल बाद उन्होंने झेजियांग जियुझांग एसेट मैनेजमेंट कंपनी की नींव रखी।

Image credits: freepik
Hindi

2019 में लॉन्च किया हाई-फ्लायर AI

लियांग वेनफेंग ने 2019 में हाई-फ्लायर AI लॉन्च किया, जो 10 अरब युआन से ज्यादा की संपत्ति को मैनेज करने वाला वेंचर है।

Image credits: freepik

दबाकर होगी कमाई, बस खरीदकर रख लें Tata का ये शेयर!

पहली बार हिंदी में कब छपा बजट, जानें Budget के 10 दिलचस्प Facts

धांसू रिटर्न चाहिए तो BUY कर लें ये 6 Stocks, बरसेगा पैसा!

बजट से पहले रॉकेट बना सरकारी बैंक का शेयर,ये 10 Stock भी बरसा रहे पैसा