दबाकर होगी कमाई, बस खरीदकर रख लें Tata का ये शेयर!
Business News Jan 28 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
टाटा के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश
दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा स्टील के शेयर पर बुलिश हैं। इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसके कंसोलिडेटेड रिजल्ट जबरदस्त रहे हैं।
Image credits: freepik@pvproductions
Hindi
Tata Steel के तिमाही नतीजे
रेवेन्यू- 53,648 करोड़, EBITDA- 5,903 करोड़, शुद्ध लाभ- 326 करोड़, नेट डेब्ट- 85,800 करोड़ करोड़ रुपए है।
Image credits: Our own
Hindi
Tata Steel Share Price
मंगलवार, 28 जनवरी को टाटा स्टील के शेयर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 2.24% की उछाल के साथ 129.20 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।
Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi
Tata Steel Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने टाटा स्टील पर EqualWeight की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 160 रुपए तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू कारोबार ने ग्रोथ में अहम रोल निभाया है।
Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi
टाटा स्टील का शेयर कहां तक जाएगा
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी टाटा स्टील के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 165 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30 परसेंट ज्यादा है।
Image credits: Freepik
Hindi
टाटा स्टील के शेयर का फ्यूचर क्या है
जेपी मॉर्गन ने भी टाटा स्टील शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 155 रु बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि नेट डेब्ट में कमी आना पॉजिटिव संकेत है। कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा है
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।