दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा स्टील के शेयर पर बुलिश हैं। इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसके कंसोलिडेटेड रिजल्ट जबरदस्त रहे हैं।
रेवेन्यू- 53,648 करोड़, EBITDA- 5,903 करोड़, शुद्ध लाभ- 326 करोड़, नेट डेब्ट- 85,800 करोड़ करोड़ रुपए है।
मंगलवार, 28 जनवरी को टाटा स्टील के शेयर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 2.24% की उछाल के साथ 129.20 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने टाटा स्टील पर EqualWeight की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 160 रुपए तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू कारोबार ने ग्रोथ में अहम रोल निभाया है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी टाटा स्टील के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 165 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30 परसेंट ज्यादा है।
जेपी मॉर्गन ने भी टाटा स्टील शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 155 रु बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि नेट डेब्ट में कमी आना पॉजिटिव संकेत है। कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा है
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।