दबाकर होगी कमाई, बस खरीदकर रख लें Tata का ये शेयर!
Hindi

दबाकर होगी कमाई, बस खरीदकर रख लें Tata का ये शेयर!

टाटा के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश
Hindi

टाटा के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश

दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा स्टील के शेयर पर बुलिश हैं। इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसके कंसोलिडेटेड रिजल्ट जबरदस्त रहे हैं।

Image credits: freepik@pvproductions
Tata Steel के तिमाही नतीजे
Hindi

Tata Steel के तिमाही नतीजे

रेवेन्यू- 53,648 करोड़, EBITDA- 5,903 करोड़, शुद्ध लाभ- 326 करोड़, नेट डेब्ट- 85,800 करोड़ करोड़ रुपए है।

Image credits: Our own
Tata Steel  Share Price
Hindi

Tata Steel Share Price

मंगलवार, 28 जनवरी को टाटा स्टील के शेयर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 2.24% की उछाल के साथ 129.20 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

Tata Steel Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने टाटा स्टील पर EqualWeight की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 160 रुपए तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू कारोबार ने ग्रोथ में अहम रोल निभाया है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

टाटा स्टील का शेयर कहां तक जाएगा

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी टाटा स्टील के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 165 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30 परसेंट ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

टाटा स्टील के शेयर का फ्यूचर क्या है

जेपी मॉर्गन ने भी टाटा स्टील शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 155 रु बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि नेट डेब्ट में कमी आना पॉजिटिव संकेत है। कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा है

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@ImageSeller

पहली बार हिंदी में कब छपा बजट, जानें Budget के 10 दिलचस्प Facts

धांसू रिटर्न चाहिए तो BUY कर लें ये 6 Stocks, बरसेगा पैसा!

बजट से पहले रॉकेट बना सरकारी बैंक का शेयर,ये 10 Stock भी बरसा रहे पैसा

अमावस्या से पहले सोना सस्ता, जानें प्रयागराज से दिल्ली तक आज गोल्ड रेट