Hindi

7 शेयर जो बदल देंगे किस्मत, घर बैठे होगी लाखों की कमाई! देखें List

Hindi

1. Amara Raja Energy Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए अमारा राजा एनर्जी का शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,638 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,035.80 से करीब 59% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@macrovector
Hindi

2. JK Lakshmi Cement Share Price Target

जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर को भी शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,100 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 812.60 रुपए से करीब 35% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

3. PNB Share Price Target

पीएनबी शेयर को भी लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह शेयरखान ने दी है। इसका टारगेट प्राइस 125 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 97.91 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. PNB Housing Share Price Target

शेयरखान ने पीएनबी हाउसिंग के शेयर में बाय रेटिंग दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट 1,057 रुपए दिया है, जो मौजूदा कीमत 858.55 रुपए से करीब 25% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Transport Corporation Share Price Target

ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन का शेयर आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसका टारगेट 1,400 रुपए दिया है। अभी ये शेयर 1,028.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

6. Tata Steel Share Price

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने टाटा स्टील के शेयर पर EqualWeight रेटिंग दी है। इसका टारगेट 160 रुपए दिया है। Jefferies ने इसके लिए 165 रुपए, JP Morgan ने 155 रुपए दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

7. Suzlon Share Price Target

मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 71 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 52.77 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से करीब 42% रिटर्न मिल सकता है

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@illust_unicorn

18% उछल रॉकेट बना केमिकल कंपनी का शेयर, इन 10 स्टॉक ने भी भरी तिजोरी

₹50 का शेयर लगा देगा पैसों की झड़ी! ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत करें BUY

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर सोना सस्ता,जानें बाकी सिटी में Gold रेट

कौन है DeepSeek का मालिक, जिसने 24 घंटे में हिला दी पूरी दुनिया