एक्सपर्ट्स ने डालमिया भारत को बाय रेटिंग दी है। मतलब इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद है। आने वाले समय में जब सीमेंट का बाजाय खुलेगा तो इसका फायदा कंपनी को जबरदस्त मिलेगा।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी स्टॉक 1,922.25 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है, जो 2,600 रुपए तक जा सकता है, यानी 35 फीसदी का तगड़ा रिटर्न आने वाले दिनों में दे सकता है।
अशोक लीलैंड के शेयरों पर भी एक्सपर्ट्स ने भरोसा जताया है। कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अभी 166 रुपए पर है, जो सालभर के भीतर 33 फीसदी का रिटर्न यानी 221 रु. पर पहुंच सकता है।
FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) पर भी दांव लगा सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसमें 30 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद जताई है। स्टॉक 2242.60 रुपए से 2,910 रुपए पर जा सकते हैं।
सरकारी कंपनी कोल इंडिया को लेकर भी पॉजिटिव संकेत हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 550 रुपए बताया है। अभी यह स्टॉक 431.95 रुपए पर है, यानी 27.50 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
जायडस लाइफसाइंसेज भी सालभर में तगड़ा रिटर्न दे सकता है। इस स्टॉक के 1,100 रुपए पर जाने की उम्मीद है, जो अभी 991.70 रुपए पर है। मतलब 11 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है।