2024 में शेयर मार्केट से कमाना है तगड़ा मुनाफा तो रट लें ये मंत्र !
Hindi

2024 में शेयर मार्केट से कमाना है तगड़ा मुनाफा तो रट लें ये मंत्र !

शेयर मार्केट में सबसे बड़ी गलती क्या है
Hindi

शेयर मार्केट में सबसे बड़ी गलती क्या है

शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले नए लोग जो सबसे बड़ी गलती करते हैं वह बढ़ते शेयर को खरीदना और गिरते शेयर पर पैनिक होकर उसे बेचकर भाग जाना है।

Image credits: freepik
क्या बढ़ते शेयर पर पैसा लगाना गलत है
Hindi

क्या बढ़ते शेयर पर पैसा लगाना गलत है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बढ़ते शेयर पर दांव लगाना गलत नहीं है लेकिन कमाई की संभावना कम होती है। अगर कोई शेयर 52 वीक हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है तो उससे दूरी बनाए रखनी चाहिए।

Image credits: Freepik
किसी शेयर को खरीदने का बेस्ट टाइम क्या है
Hindi

किसी शेयर को खरीदने का बेस्ट टाइम क्या है

दिग्गज निवेशकों मानते हैं, सबसे महत्वपूर्ण इंडिकेशन है कि किसी शेयर का पिछला रिकॉर्ड चेक करें। अगर वह अपने रिकॉर्ड लो के करीब या उससे नीचे पहुंचा है तो इसका मतलब खरीदने का समय है।

Image credits: freepik
Hindi

अगर कोई शेयर नीचे गिरता ही रहता है तब?

इंवेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म वेक्टर वेस्ट का कहना है कि अगर कोई शेयर लगातार नीचे गिर रहा है तो भी घबराएं नहीं। क्योंकि कभी न कभी ये कमाई जरूर करा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

क्या गिरते शेयर का मतलब कमाई का मौका

वेक्टर वेस्ट के अनुसार, कई बार मार्केट डाउन होने पर मजूबत शेयर भी गिरते रहते हैं। ऐसे में घाटा लगे तो भी शेयर बेचे नहीं क्योंकि डिस्काउंट पर खरीदारी खूब कमाई कराएगी।

Image credits: freepik
Hindi

शेयर खरीदते समय ध्यान दें

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, किसी भी शेयर को बिना जांचे परखे खरीदने की गलती न करें।कंपनी के फाइनेंस और उस सेक्टर के फ्यूचर का अध्ययन जरूर करें। वरना गिरावट में खरीदकर नुकसान करवा बैठेंगे

Image credits: freepik
Hindi

शेयर खरीदने को लेकर क्या कहते हैं दिग्गज

अरबपति निवेशक वॉरेन बफे ने 2016 में कहा था, 'जब मार्केट नीचे जा रहा है तो शेयर लेने से पहले अगर अधिक से अधिक छानबीन नहीं करेंगे तो तगड़ा घाटा भी लग सकता है।'

Image credits: Getty
Hindi

अच्छे शेयर खरीदें और होल्ड करें

दिग्गज निवेशक जैक बोगल ने भी 2018 में एक इंटरव्यू में कहा था कि बाजार में गिरावट से घबराकर मन को ना बदलें और अच्छे शेयर खरीदकर होल्ड करें। इससे अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

Image credits: our own

जानें 2024 में कब तक आएगी PM Kisan की 16वीं किस्त?

1 जनवरी से बदल रहे 8 नियम, चूके तो Paytm, PhonePe अकाउंट बंद

अमृत भारत एक्सप्रेस की INSIDE PHOTOS, जानें कितनी खास है ट्रेन

30 दिसंबर को सस्ता हुआ सोना, अब इतने में मिल जाएगा 10 ग्राम Gold