Hindi

Big Tech vs Startup: सैलरी और ग्रोथ में कौन है सही चॉइस? 10 Key Points

Hindi

सैलरी और करियर ग्रोथ

टेक कंपनियों में आमतौर पर सैलरी ज्यादा होती है, लेकिन स्टार्टअप में फास्ट ट्रैक करियर ग्रोथ और अलग एक्सपिरिएंस मिलता है। अपनी लाइफस्टाइल-फाइनेंशियल गोल्स के अनुसार सही ऑप्शन चुनें।

Image credits: Freepik
Hindi

वर्क-लाइफ बैलेंस

टेक कंपनियां वर्क-लाइफ बैलेंस पर ध्यान देती हैं। स्टार्टअप्स में लंबे घंटे और ऑन-कल्चर होना कॉमन है।यह सोचें, क्या आप फ्लेक्सिबल टाइम या स्ट्रेस वर्क एनवायरनमेंट में कम्फर्टेबल हैं

Image credits: Freepik
Hindi

जॉब सेक्योरिटी और कंपनी का फ्यूचर

बड़ी टेक कंपनियों में जॉब स्टेबिलिटी ज्यादा होती है। स्टार्टअप में कंपनी का फ्यूचर अनिश्चित हो सकता है, लेकिन अगर कंपनी सक्सेस हुई, तो करियर और पैसे दोनों में बड़ा फायदा हो सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

टीम और मैनेजमेंट

कंपनी की टीम और मैनेजमेंट मायने रखते हैं। स्टार्टअप में सीनियर के करीब काम करने का मौका मिलता है। टेक कंपनियों में टीम बड़ी और प्रोफेशनल होती है। टीम कल्चर, मैनेजमेंट स्टाइल जानें।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

जॉब रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी

Big Tech में जॉब रोल क्लियर और स्पेसिफिक, जबकि स्टार्टअप में फ्लेक्सिबल और मल्टी-टास्किंग होता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं यह देखें, आपको स्पेशलाइजेशन पसंद है या वाइड रेंज एक्सपीरियंस।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टॉक ऑप्शन और बोनस

स्टार्टअप्स अक्सर स्टॉक ऑप्शन और इनसेंटिव्स देते हैं। दिग्गज टेक कंपनियों में सैलरी, बोनस, पेंशन और अच्छा पैकेज होता है।

Image credits: Getty
Hindi

कंपनी कल्चर और वैल्यूज

कंपनी की कल्चर और वैल्यूज आपके काम और मानसिक संतुलन को प्रभावित करती हैं। स्टार्टअप में इनोवेशन और फास्ट-फेल कल्चर आम है। बिग टेक में फिक्स्ड प्रॉसेस और स्ट्रक्चर ज्यादा होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सीखने और स्किल डेवलपमेंट के अवसर

दिग्गज टेक कंपनियों में स्ट्रक्चर्ड ट्रेनिंग और रिसोर्सेस होते हैं। स्टार्टअप में हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस ज्यादा मिलता है। तय करें, आपको ऑन-द-जॉब सीखना पसंद है या ट्रेनिंग प्रोग्राम।

Image credits: Getty
Hindi

लोकेशन और रिमोट वर्क

बिग टेक अक्सर लोकेशन फिक्स्ड होती हैं, लेकिन रिमोट ऑप्शन देती हैं। स्टार्टअप्स में लोकेशन फ्लेक्सिबल हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

लॉन्ग-टर्म करियर गोल्स

सबसे जरूरी अपनी लॉन्ग-टर्म प्लानिंग देखें। बड़ी टेक कंपनियां आपको स्टेबल करियर दे सकती है। स्टार्टअप आपको फास्ट-ट्रैक स्किल और इनोवेशन एक्सपीरियंस दे सकता है।

Image credits: Getty

अमीर बनने के 10 गोल्डन फाइनेंस रूल्स, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

बिना लोन लिए बच्चों को कैसे पढ़ाएं? जानें 8 स्मार्ट और आसान तरीके

Top Gainers : Maruti से Bajaj Finance तक, इन 10 स्टॉक्स ने किया कमाल

वीकेंड मूवी का है प्लान? 7 ट्रिक्स से पा सकते हैं 50% तक का डिस्काउंट