Hindi

सैलरी या प्रमोशन नहीं इस वजह से अपनी जॉब से खुश नहीं ज्यादतर Employees

Hindi

कितने एम्प्लॉइज छोड़ रहे अपनी जॉब

एक रिपोर्ट में दावा है कि 8 देशों में कंपनियों में एट्रीशन रेट यानी मौजूदा कंपनी छोड़ दूसरी कंपनी में जाने का सिलसिला करीब 28% है यानी इतने कर्मचारी मौजूदा कंपनी छोड़ना चाहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत में कितने लोग बदला चाहते हैं जॉब

Boston Consulting Group (BCG) की ग्लोबल रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है, उसमें भारत भी शामिल है। यहां भी बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी मौजूदा कंपनी छोड़कर जाने का प्लान बना चुके हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मौजूदा कंपनी क्यों छोड़ना चाहते हैं कर्मचारी

सर्वे में पता चला है कि ये 28 फीसदी एम्प्लॉइज 1 साल में खुद को मौजूदा संस्थान में नहीं देखते हैं। इसके पीछे सैलरी या पोजिशन नहीं वर्तमान स्थिति बताई जा रही है।

Image credits: Getty
Hindi

कंपनी से खुश क्यों नहीं हैं एम्प्लॉइज

रिपोर्ट में पता चला कि सैलरी और पोजीशन नहीं बल्कि कंपनियां दूसरी इमोशनल जरूरतों को पूरा करने में विफल रही हैं। सर्वे में ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस पर बात और चर्चा की जरूरत है

Image credits: Getty
Hindi

कितने देशों में हुआ सर्वे

BCG का नया सर्वे 8 देशों के 11,000 एम्प्लॉइज के बीच हुआ। इसमें पूछे गए सवालों के जो जवाब मिले, उसके आधार पर पता चला कि आखिर कर्मचारी किन-किन कारणों से जॉब चेंज करना चाहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

किन देशों में कराया गया सर्वे

BCG का नया एम्प्लॉइज सैटिसफैक्शन सर्वे भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, फ्रांस और जर्मनी की अलग-अलग कंपनियों के कर्मचारियों पर हुआ।

Image credits: Unsplash
Hindi

एम्प्लॉइज से किस तरह के सवाल पूछे

BCG ने सर्वे में 20 जरूरतों पर सवाल पूछे। इसमें सैलरी, काम के घंटें, फायदे, और इमोशनल जरूरतों पर बेस्ड क्वेश्चन पूछे गए। जैसे- कंपनी में मिल रही खुद को वैल्यू से खुश हैं या नहीं?

Image credits: Getty
Hindi

सर्वे में इस तरह के भी सवाल पूछे गए

इस सर्वे में कर्मचारियों से पूछा गया कि क्या वे अपने काम को एंजॉय करते हैं? उन्हें कंपनी काम को लेकर या इमोशनल तौर पर कितना सपोर्ट मिलता है?

Image credits: Getty
Hindi

कंपनियों के लिए खतरे की घंटी

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीजी इंडिया की एमडी नीतू चिटकारा ने एंप्लॉयर्स यानी कंपनियों को तुरंत एंप्लाइज को बेसिक जरूरतों और इमोशनल फैक्टर्स पर ध्यान देने की सलाह दी है।

Image credits: Getty

Gold Price Today : जानें आज कितना सस्ता-महंगा हुआ गोल्ड, क्या है रेट

इन 10 शेयरों ने भरी निवेशकों की झोली, 1 ही दिन में किया मालामाल

5 सबसे बड़े कारण, जिससे रिजेक्ट हो जाते हैं हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम

25-30 दिन में ही तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं 10 स्टॉक्स, बना देंगे अमीर !