Hindi

बुढ़ापा रोकने हर साल 16 Cr खर्च कर रहा ये CEO, रोज खाता है 80 टैबलेट्स

Hindi

कभी बूढ़ा नहीं होना चाहता ये करोड़पति शख्स

अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन नेचर के विरुद्ध जाकर 45 साल की उम्र में भी खुद को जवान रखने के लिए एंटी एजिंग पर काम कर रहे हैं।

Image credits: twitter/bryan johnson
Hindi

एंटी एजिंग पर हर साल 16 करोड़ रुपए खर्च कर रहे ब्रायन जॉनसन

अधेड़ हो चुके ब्रायन चाहते हैं कि वो फिर से युवा हो जाएं और किसी 18 साल के लड़के की तरह लगें। इसके लिए ब्रायन हर साल 16 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

हमेशा 18 साल के लड़के की तरह दिखना चाहते हैं ब्रायन

ब्रायन चाहते हैं कि दांतों से लेकर बाल और नाखूनों तक उनकी बॉडी का हर पार्ट किसी 18 साल के लड़के की तरह काम करे और वो हमेशा जवां रहें।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रायन ने रखी 30 डॉक्टर्स की टीम

इसके लिए ब्रायन जॉनसन ने 30 डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स की एक टीम रखी है, जो हर दिन उनके शरीर का फैट स्कैन और रेगुलर MRI करती है।

Image credits: freepik
Hindi

7 महीने में अपनी बायोलॉजिकल उम्र घटाने का दावा

ब्रायन ने दावा किया था कि उन्होंने महज 7 महीने में अपनी बायोलॉजिकल उम्र घटा ली है। रिवर्स एजिंग के बाद उनका हार्ट 37 साल, स्किन 28 साल और फेफड़े 18 साल के लड़के जैसे हो गए हैं।

Image credits: freepik
Hindi

17 साल के बेटे के खून का इस्तेमाल भी कर चुके ब्रायन

खुद को जवां रखने के लिए ब्रायन 17 साल के बेटे टैल्मेज के खून का इस्तेमाल भी कर चुके हैं। ब्रायन जॉनसन ने अपने 18 साल के बेटे के साथ प्लाज्मा एक्सचेंज किया है।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रायन का दावा- उनका फिजिकल स्टैमिना 18 साल के लड़के जैसा

ब्रायन का कहना है कि इस प्लाज्मा थैरेपी के बाद 45 की उम्र में उनका फिजिकल स्टैमिना और फेफड़ों की पावर किसी 18 साल के युवा जैसी हो गई है।

Image credits: freepik
Hindi

रोज 80 से ज्यादा टैबलेट्स खाते हैं Bryan Johnson

रिवर्स एजिंग के लिए ब्रायन हर दिन अलग-अलग सप्लीमेंट्स की 80 से ज्यादा टैबलेट्स खाते हैं। दांतों की सफाई के लिए ब्रायन एंटी-इंफ्लामेट्री ट्री ऑयल का इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

डाइट में ये चीजें लेते हैं Bryan Johnson

ब्रायन की डाइट में सलाद, अखरोट का हलवा, शकरकंद, संतरे, सौंफ जैसी चीजें शामिल रहती हैं। ब्रायन न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी कर्नेल के CEO हैं

Image Credits: freepik