सरकारी तेल कंपनियों ने 1 सितंबर को कमर्शियल यूज वाले 19 किलो सिलेंडर के दाम 157 रुपए कम कर दिए हैं।
नई कटौती के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपए हो गई है।
आर्थिक राजधानी मुंबई में 1640.50 रुपए से घटकर कमर्शियल गैस सिलेंडर की ताजा कीमत 1482 रुपए हो गई है।
कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती के बाद नई कीमत 1636 रुपए हो गई है। पहले एक सिलेंडर 1802.50 रुपए में मिलता था।
चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 157.5 रुपए की कटौती हुई है। अब 1852.50 रुपए की बजाय 1695 रुपए में एलपीजी मिलेगा।
29 अगस्त की शाम घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की गई थी। 30 अगस्त से नए रेट लागू हो गए हैं।
उज्ज्वला योजना के लोगों को LPG सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं। योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए का फायदा हो रहा है, क्योंकि 200 रुपए की सब्सिडी पहले से ही मिल रही है।
दिल्ली में डोमेस्टिक सिलेंडर 903 रुपए, मुंबई में 902.50 रुपए, कोलकाता में 929 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है।
एलपीजी के लेटेस्ट दाम देखने के लिए iocl.com/prices of petroleum products लिंक पर जाकर एलपीजी प्राइस, जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन के रेट चेक कर सकते हैं।