1 फरवरी को बजट पेश करते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 5 पूर्ण बजट और 1 अंतरिम बजट पेश करने के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लंदन के हैबिटेट सेंटर में सेल्सपर्सन रह चुकी हैं। यूके में एग्रीकल्चर इंजीनियर्स एसोसिएशन के एक अर्थशास्त्री के असिस्टेंट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के खजाने का हिसाब-किताब रखने वालीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास 2,74,95,222 रुपए की कुल संपत्ति है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने किसी भी टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश नहीं किया है। चार बैंकों में उनका अकाउंट है, जिनमें 8,44,935 रुपए जमा हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के पास पति के साथ संयुक्त तौर पर एक बंगला भी है, जिसकी कीमत करीब 99 लाख 36 हजार रुपए है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम गैर-कृषि भूमि भी है। जिसकी कीमत 16.02 लाख रुपए है।
भारत सरकार की वेबसाइट पर मौजूद सैलरी डेटा के अनुसार, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मंथली सैलरी करीब चार लाख रुपए बताई गई है।